यूपी के फतेहपुर जिले में जंगल में 75 वर्षीय तांत्रिक का बदमाशों ने सिर कुचलकर हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का गहनता से छानबीन की। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन कर जल्द खुलासे का निर्देश दिया है।
Updated Date
फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में जंगल में 75 वर्षीय तांत्रिक का बदमाशों ने सिर कुचलकर हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का गहनता से छानबीन की। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन कर जल्द खुलासे का निर्देश दिया है।
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पुराइन के पुरवा रोड किनारे जंगल में 75 वर्षीय तांत्रिक रामदुलारे उर्फ बालकदास की बदमाशों ने सिर कुचलकर हत्या कर दी। सुबह के समय जब ग्रामीण जंगल की तरफ गए तो देखा कि साधु का शव पड़ा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस की दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों ने पूछताछ भी की। एसपी ने घटना का जल्द खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं।