यूपी के हरदोई जिले में प्रेमिका के नखरे और खर्चे पूरे करने के लिए 3 दोस्तों ने एक महिला सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। दिनदहाड़े हुई इस लूट में तीनों दोस्त 5 लाख के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए थे जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Updated Date
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में प्रेमिका के नखरे और खर्चे पूरे करने के लिए 3 दोस्तों ने एक महिला सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। दिनदहाड़े हुई इस लूट में तीनों दोस्त 5 लाख के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए थे जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने बताया कि तीनों में से एक आरोपी घटनास्थल के करीब ही रहता था, वो कई दिनों तक महिला की रेकी करता रहा, उसके बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के खजांची टोला निवासी महिला ज्वैलर्स सरिता गुप्ता विगत 14 मई 2024 को ऑटो से अपनी दुकान सकतपुर जा रही थी।
तभी ऑटो सवार दो युवकों ने बेहटी के पास कुदौली में तमंचे के बल पर महिला से लूटपाट की। इसके बाद बाइक सवार अपने एक अन्य साथी के साथ दोनों लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया।
सूचना पर एसपी केशव चंद गोस्वामी और घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 3 टीमों को लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम बघौली थाना क्षेत्र के नयापुरवा निवासी अवनीश कुमार, बिलग्राम थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार, टड़ियावां थाना क्षेत्र के हर्सिंगपुर निवासी मुकेश कुमार बताया है।