यूपी के मऊ जिले में पुलिस और कटिहार गैंग के दो सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लग गई। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालात गंभीर देख बदमाशों को वाराणसी रेफर कर दिया।
Updated Date
मऊ। यूपी के मऊ जिले में पुलिस और कटिहार गैंग के दो सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लग गई। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालात गंभीर देख बदमाशों को वाराणसी रेफर कर दिया।
शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बाइक, 80 हजार रुपए और दो तमंचा बरामद किया। गैंग बिहार का रहने वाला है। गैंग के सदस्य मऊ में डिग्गी तोड़कर पैसे निकालने की चार घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि बदमाश किसी घटना को कारित करने जा रहे थे।
इसी दौरान पुलिस को कामयाबी मिली। मुठभेड़ में दारोगा सरफराज खान, एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा और कोतवाल शैलेन्द्र सिंह शामिल थे। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि और सीओ सिटी शीलता प्रसाद पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे। मुठभेड़ शहर कोतवाली के भीटी पुल के नीचे हुई।