Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Elections 2022 : दूसरे चरण के 12 प्रत्याशी अनपढ़, 114 ने की है केवल 8वीं तक पढ़ाई, 6 उम्मीदवार PHD भी, जानें बाकी प्रत्याशियों की शिक्षा

UP Elections 2022 : दूसरे चरण के 12 प्रत्याशी अनपढ़, 114 ने की है केवल 8वीं तक पढ़ाई, 6 उम्मीदवार PHD भी, जानें बाकी प्रत्याशियों की शिक्षा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 14 फरवरी। उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 12 नेता ‘अनपढ़’ हैं तो वहीं 12 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने केवल 5वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है। जबकि 102 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं। जबकि PHD करने वाले 6 प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। ADR ने ये रिपोर्ट दूसरे चरण का चुनाव लड़ने वाले 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों के विश्लेषण के आधार पर जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि वे या तो सही से स्कैन नहीं किए गए थे या अधूरे थे।

पढ़ें :- बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण की मौत, हत्या का आरोप

88 उम्मीदवारों ने 12वीं पास की

रिपोर्ट के मुताबिर 12 नेता ‘अनपढ़’, 67 ‘साक्षर’, 12 उम्मीदवारों ने क्लास 5th और 35 ने 8th पास की है, जबकि 58 प्रत्याशियों ने 10th और 88 उम्मीदवारों ने 12वीं पास की है।

उम्मीदवार ऐसा भी जिनकी उम्र 90 साल के करीब

जारी रिपोर्ट में उम्मीदवारों की उम्र का भी ज़िक्र किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 56 उम्मीदवार की उम्र 25 से 30 साल के करीब है। तो 150 उम्मीरवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 31 से 40 साल के बीच है। वहीं 179 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी उम्र 41 से 50 साल के बीच है। 130 उम्मीदवार ऐसे हैं जो 51 से 60 साल के बीच की उम्र के हैं। 62 उम्मीदवार 61 से 70 साल के बीच के हैं, जबकि 6 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 71 से 80 साल के बीच है। तो वहीं 1 उम्मीदवार की उम्र तो 81-90 साल के बीच है। दूसरे चरण के कुल उम्मीदवारों में से 515 (88.2%) पुरुष, 69 (11.8%) महिलाएं हैं।

पढ़ें :- गाजियाबाद में 50 हजार का इनामिया मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार, बाइक और असलहा बरामद
Advertisement