Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP विधान परिषद चुनाव : मतदान खत्म, 4 बजे तक 98.11% वोटिंग, 12 अप्रैल को खुलेगा 95 प्रत्याशियों की किस्मत का ताला

UP विधान परिषद चुनाव : मतदान खत्म, 4 बजे तक 98.11% वोटिंग, 12 अप्रैल को खुलेगा 95 प्रत्याशियों की किस्मत का ताला

विधान परिषद की 36 खाली सीटों में से 27 पर हुआ मतदान, 12 को आएंगे नतीजे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

लखनऊ, 09 अप्रैल। शनिवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 खाली सीटों में से 27 पर सुबह 8 बजे से शुरु हुआ मतदान दोपहर 4 बजे खत्म हो गया। सभी 27 सीटों पर औसतन 98.11 प्रतिशत मतदान हुआ। मतों की गिनती 12 अप्रैल को होगी।

पढ़ें :- यूपीः कासगंज में चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने बदनामी का लिया बदला

देखें किस सीट पर कितनी फीसदी मतदान हुआ

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 4 बजे तक मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर 97 प्रतिशत, रामपुर-बरेली- 97.37, पीलीभीत-शाहजहांपुर में 97.38, सीतापुर-99.20, लखनऊ-उन्नाव में 98.90, रायबरेली-99.35, प्रतापगढ़-99.25, सुल्तानपुर-98.77, बाराबंकी-99.16, बहराइच-98.91, गोंडा-98.28, फैजाबाद-98.44, बस्ती-सिद्धार्थनगर-97.18, गोरखपुर-महाराजगंज-96.50, देवरिया-98.11, आजमगढ़-मऊ-98.42, बलिया-98.25, गाजीपुर-98.88, जौनपुर-98.28, वाराणसी-98.52, इलाहाबाद-97.96, झांसी-जालौन-ललितपुर-98.90, कानपुर-फतेहपुर-97.20, इटावा-फर्रुखाबाद-96.65, आगरा-फिरोजाबाद-98.06, मेरठ-गाजियाबाद-97.43 तथा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट पर 96.69 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि सभी 27 सीटों के लिए 739 मतदेय स्थलों पर सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक शांतिपूर्वक मतदान हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। पहले दो घंटे में 20.02 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 60.92, दोपहर 2 बजे तक 90.42 और 4 बजे तक 98.11 प्रतिशत मतदान हुआ।

36 में से 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन

वहीं 27 सीटों पर कुल 95 प्रत्याशी चुनाव मैंदान में हैं। मतदाताओं की संख्या एक लाख 20 हजार 657 है। इन 27 सीटों का विस्तार प्रदेश के 58 जिलों में है। विधान परिषद की खाली 36 में से 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।

पढ़ें :- यूपीः नोएडा में 4 बच्चे यमुना के दलदल में डूबे, दो की मौत, दो गंभीर

इन 9 सीटों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन

विधान परिषद की खाली हुई 36 सीटों में से 8 निर्वाचन क्षेत्रों से 9 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें बदायूं, हरदोई, खीरी, मीरजापुर-सोनभद्र, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़ और बुलंदशहर से एक-एक और मथुरा-एटा-मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र से दो सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। इनमें वागीश पाठक, बदायूं से, अशोक अग्रवाल-हरदोई, अनूप गुप्ता-खीरी, श्याम नारायण सिंह मिर्जापुर-सोनभद्र, जितेंद्र सिंह सेंगर, बांदा-हमीरपुर, ऋषिपाल सिंह, अलीगढ़ और नरेन्द्र भाटी, बुलंदशहर से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह और आशीष यादव का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com