Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. कौन है कुंवारी बेगम? यूट्यूब पर खोल रखा था ‘गंदा खेल’, जानिए काले कारनामे की कुंडली

कौन है कुंवारी बेगम? यूट्यूब पर खोल रखा था ‘गंदा खेल’, जानिए काले कारनामे की कुंडली

नाम- शिखा मैत्रेय, यूट्यूब चैनल का नाम- कुंवारी बेगम और काम- यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लोगों को नवजात बच्चों के साथ गंदा काम करने के लिए उकसाना। 13 जून की दोपहर करीब 2 बजे गाजियाबाद पुलिस ने जब इस महिला को गिरफ्तार किया

By up bureau 

Updated Date

नई दिल्ली। नाम- शिखा मैत्रेय, यूट्यूब चैनल का नाम- कुंवारी बेगम और काम- यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लोगों को नवजात बच्चों के साथ गंदा काम करने के लिए उकसाना। 13 जून की दोपहर करीब 2 बजे गाजियाबाद पुलिस ने जब इस महिला को गिरफ्तार किया, तो उसकी घिनौनी करतूत जानकर लोग दंग रह गए। मासूम सी दिखने वाली इस यूट्यूबर ने अपने चैनल पर इस हद तक गंद मचा रखी थी कि देखकर ही आंखें शर्म से बंद हो जाएं। सोशल एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद शिखा मैत्रेय से जुड़ी हुई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमय बीमारी से हड़कंप: 17 से अधिक मौतें, जांच जारी

यूट्यूब पर कैसे वीडियो बनाती थी शिखा मैत्रेय?

शिखा नाम की इस महिला ने कुंवारी बेगम नाम से अपना यूट्यूब चैनल बना रखा था। चैनल पर वीडियो के जरिए ये लोगों को यौन कृत्यों को करने के लिए उकसाती थी। इसी कड़ी में शिखा ने एक वीडियो बनाकर लोगों को नवजात बच्चों के साथ गंदा काम करने के लिए उकसाया। वीडियो में उसके चेहरे पर अपने काम को लेकर जरा भी शर्म या झिझक नहीं दिख रही थी। यूट्यूब के अलावा शिखा ने इंस्टाग्राम पर भी इसी नाम से अपना अकाउंट बना रखा था। यूट्यूबर पर उसके 2050 सब्सक्राइबर थे और उसने यहां 115 वीडियो अपलोड किए हुए थे। हालांकि गिरफ्तारी से पहले ही उसने अपने आपत्तिजनक वीडियो डिलीट कर दिए

कौन है शिखा मैत्रेय?

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिखा मैत्रेय नाम की ये महिला दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) से पास आउट है। शिखा दिल्ली की ही एक कंपनी में नौकरी भी करती है। जैसे ही सोशल मीडिया पर उसे अपने वीडियो के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत का पता चला, उसने तुरंत आपत्तिजनक वीडियो डिलीट कर दिए। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उसे गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की। शिखा को कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस उसके परिजनों से भी इस मामले में पूछताछ कर सकती है। शिखा के खिलाफ पुलिस ने कौन-कौन सी धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वही पुलिस का कहना है कि वो इन वीडियो को स्थाई तौर पर हटाने के लिए गूगल के अधिकारियों से बातचीत कर रही है।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir : कठुआ में धार्मिक स्थल हटाने पर पथराव, DSP समेत 5 पुलिसकर्मी घायल, मचा बवाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com