कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल जांच के लिए लाया गया आरोपी हथकड़ी समेत भाग निकला। नवांशहर के बंगा पुलिस स्टेशन बहिराम के अंतर्गत चौकी मेहली पुलिस के दो अधिकारी उसे अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल बंगा लेकर आए।
Updated Date
नवांशहर। कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल जांच के लिए लाया गया आरोपी हथकड़ी समेत भाग निकला। नवांशहर के बंगा पुलिस स्टेशन बहिराम के अंतर्गत चौकी मेहली पुलिस के दो अधिकारी उसे अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल बंगा लेकर आए।
जानकारी के अनुसार चोंकी मेहली के ASI निर्मल दास और ASI सुरिंदर पाल ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी अजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी लखपुर पुलिस स्टेशन सदर बंगा को पेश करने से पहले अदालत में उसे मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल बंगा ले आए। जैसे ही दोनों अधिकारी उसे हथकड़ी लगाकर सिविल अस्पताल के अंदर ले गए।
इसी दौरान आरोपी पुलिस अधिकारियों से हथकड़ी छुड़ाकर मौके से भाग गया। दोनों पुलिस अधिकारी भी उसे काबू करने के लिए उसके पीछे भागे। साथ ही सिविल अस्पताल में काम करने वाला एक व्यक्ति भी दौड़ा। उसे पार्किंग स्थल से गिरफ्तार कर पुलिस अधिकारी को सौंप दिया गया। जिसके बाद मेडिकल जांच के बाद दोनों अधिकारी उसे अपने साथ ले गए। भागता हुआ आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।