Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. यूपी के बाद अब राजस्थान में निकलेंगी सरकारी नौकरियां? CM शर्मा ने छुट्टी वाले दिन बुलाई बड़ी बैठक

यूपी के बाद अब राजस्थान में निकलेंगी सरकारी नौकरियां? CM शर्मा ने छुट्टी वाले दिन बुलाई बड़ी बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने छुट्टी वाले दिन सीएमओ में अधिकारियों की अचानक बड़ी बैठक बुलाई है, जो 12:30 बजे शुरू होगी, इस बैठक का क्या है एजेंडा ये भी अधिकारियों को नहीं बताया गया है, लेकिन चर्चा यह चल रहीं है, कि आज होने वाली बैठक भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर होने जा रही है।

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

Rajasthan News : लोकसभा चुनाव पुरे होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एक्शन मोड में नजर आ रहें हैं, शनिवार को छुट्टी वाले दिन उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में अधिकारियों की एक बड़ी बैठक बुलाई है, जो सीएम के दिल्ली से जयपुर पहुंचते ही 12:30 बजे शुरू होने वाली है, अचानक बुलाई गई इस बैठक में पहुंचने के लिए अधिकारी में अफरा-तफरी सी मच गई है, और सभी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर होगी बैठक

जानकारी के मुताबिक, सीएमओ में आज होने वाली बैठक भर्ती प्रक्रियाओं से जुड़ी हुई मानी जा रही है, जिसके बाद कोई बड़ा ऐलान होना भी संभव माना जा सकता है, दिल्ली से लौटते ही राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा की इस बैठक को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के उस फैसले से जोड़ते हुए भी देखा जा रहा है

जिसमें उन्होंने अधिकारियों को तुरंत भर्ती-बहाली की लिस्ट बनाकर अधिकारियों को नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश दिए हैं, अगर ऐसा ही होता है तो उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।

पढ़ें :- राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण के फैसले पर युवाओं को ऐतराज!
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com