Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. टॉलीवुड
  3. अजय देवगन और किच्चा सुदीप में छिड़ा ट्विटर वॉर

अजय देवगन और किच्चा सुदीप में छिड़ा ट्विटर वॉर

अजय देवगन और किच्चा सुदीप इन दिनों हिंदी भाषा को लेकर विवाद छिड़ गया है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2022। हाल ही में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने ‘केजीएफ’ फ्रैंचाइजी की सफलता पर कहा था- ‘हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही। बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्म बना रहा है। वो लोग तमिल और तेलुगु में फिल्में डब कर सक्सेस के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। फिर भी वह कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन, आज हम लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो हर जगह देखी और सराही जा रही है।’

पढ़ें :- अभिनेत्री दीप्ति नवल ने मस्जिद विवाद पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा – उन्हें पुराना मंदिर ही पसंद था

किच्चा सुदीप के इस बयान के बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। अभिनेता अजय देवगन ने किच्चा सुदीप के इस बयान को लेकर ट्वीट किया और कहा -‘किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’

पढ़ें :- पूर्व सांसद जयाप्रदा के नाम रामपुर अद्दलत से फिर जारी हुए गैर जमानती वारंट

इसके बाद अजय देवगन को जवाब देते हुए किच्चा सुदीप ने तुरंत कई ट्वीट्स किए। सुदीप ने पहले ट्वीट में कहा,-‘सर.. मैंने जिस तरह से कहा है, उनका मतलब एकदम अलग था और मुझे लगता है कि इसे गलत तरह से पेश किया गया है। इस तरह का बयान क्यों दूंगा । यह हर्ट करने, उकसाने या बहस करने के लिए नहीं था। मैं ऐसा क्यों करूंगा सर।’

सुदीप ने लिखा- ‘और अजय सर, आपने जो टेक्स्ट हिंदी में भेजा है, वह मुझे समझ में आ गया। केवल इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया है, प्यार किया और सीखा है। नो ऑफेंस सर, लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी। क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर।’

पढ़ें :- इंतजार खत्मः कृष्णा अभिषेक और पायल घोष की थ्रिलर फ़िल्म 'फायर ऑफ लव-रेड' 24 को होगी रिलीज

इसके बाद किच्चा को जवाब देते हुए अजय देवगन साफ किया- ‘हाय सुदीप, तुम एक दोस्त हो। गलतफहमी दूर करने के लिए धन्यवाद। मैंने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को एक रूप में ही देखा है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा। शायद, ट्रांसलेशन में कुछ मिसिंग था।’

इसके जवाब में किच्चा ने लिखा-‘ट्रांसलेशन और इंटरप्रिटेशंस सिर्फ पर्सपेक्टिव हैं सर। पूरे मामले को जाने बिना रिएक्ट नहीं करना चाहिए और यही मायने रखता है। अजय सर मैं आपको दोष नहीं देना चाहता, लेकिन मुझे खुशी होती, अगर मुझे आपसे कुछ क्रिएटिव चीजों पर ट्वीट मिलते। आपको ढेर सारा प्यार।’

अजय देवगन और किच्चा सुदीप के इन ट्वीट्स को देखने बाद लगता है अब दोनों ने इस टॉपिक पर अपनी बहस को यहीं बंद करना चाहते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com