Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Bank Holiday December 2022: दिसंबर में छुट्टियों की है भरमार, जानें डिटेल

Bank Holiday December 2022: दिसंबर में छुट्टियों की है भरमार, जानें डिटेल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Banks Holidays: Banks will be closed for 12 days in the month of December, see the list of holidays

Bank Holiday December 2022: नवंबर का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। अगर आप बैंकिंग से जुड़ा अपना कोई काम टालते आ रहे हैं, तो उसे जल्द निपटा लें। क्योंकि अगले महीने यानी दिसंबर में बैंक 13 दिन बंद रहने वाले हैं और आपको बैंकिंग से जुड़ा कार्य करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

आरबीआई जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट

यहां चर्चा कर दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पूरे एक साल के लिए अवकाश कैलेंडर जारी करता है. आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, छुट्टियों को तीन ब्रैकेट्स के तहत रखता है. इसमें ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलिडे’ शामिल रहता है. ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलीडे’ और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे’ के साथ आरबीआई ‘बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स’ को भी ध्यान में रखकर अवकाश का कैलेंडर जारी करता है. इन छुट्टियों के दिन, सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों सहित बैंकों की सभी शाखाएं बंद रहती हैं. अलग-अलग राज्य में छुट्टियां भी अलग-अलग होती है.

आइए नजर डालते हैं दिसंबर की छुट्टी पर

3 दिसंबर (शनिवार) – सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

4 दिसंबर (रविवार)- बैंक बंद- पूरे देश में

10 दिसंबर (शनिवार)- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

11 दिसंबर (रविवार)- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

12 दिसंबर (सोमवार)- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद

18 दिसंबर (रविवार)- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

पढ़ें :- पंजाबः हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार

19 दिसंबर (सोमवार)- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद

24 दिसंबर (शनिवार)- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद

25 दिसंबर (रविवार) – अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

26 दिसंबर (सोमवार)- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद

29 दिसंबर (गुरुवार)- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद

30 दिसंबर (शुक्रवार) – यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद

पढ़ें :- पंजाबः पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से चोरी का प्रयास

31 दिसंबर (शनिवार) – नये साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद

Advertisement