एटर्स में फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज हो चुकी है...आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का फैंस काफी इंतजार कर रहे थे...जब से इसका टीजर सामने आया था लोग इस फिल्म को लेकर बेताब थे...
Updated Date
ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में हुई रिलीज
इन दिनों बॉलीवुड के काले साए खत्म हो गए हैं…जब से गदर 2 फिल्म सिनेमा घरों में आई है…तब से फिल्म जगत में खुशी की लहर है…क्योंकि कोरोना के बाद लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ गए थे…गदर 2 ने तो सिनेमाघरों में गदर मचा रखा है…वहीं अब आने वाली फिल्में भी लोग को काफी पसंद आ रही है…लोग अब सिनेमाघरों में अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं…
फैंस ने इस फिल्म पर लुटाया प्यार
वहीं अब थिएटर्स में फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज हो चुकी है…आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का फैंस काफी इंतजार कर रहे थे…जब से इसका टीजर सामने आया था लोग इस फिल्म को लेकर बेताब थे…राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं….पूजा के रुप में आयुष्मान ने खूब गुदगुदाया…जो अब ट्विटर पर नजर आ रहा है..ट्विटर पर फैंस इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है…
फैंस बोले मस्ट वॉच मूवी
आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल का दूसरा पार्ट है…इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक लड़की की आवाज से सभी को मदहोश कर दिया था…वहीं इसके दूसरे पार्ट में वो लहंगा चोली पहन परफेक्ट फिगर भी फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं…जिसे देख फैंस हंसी से लोटपोट हो रहे हैं…एक फैन ने ट्विटर पर इस फिल्म का रिव्यू देते हुए इसे 5 स्टार दिए..वहीं दूसरे फैन ने इस फिल्म को मस्ट वॉच मूवी बताते हुए 4 स्टार दिए..साथ ही उसने इस फिल्म में आयुष्मान से लेकर परेश रावल तक की एक्टिंग की सराहना करते हुए इसकी स्टार कास्ट को काफी अच्छा बताया….