Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तेजी से पैर पसार रहा कोरोना…स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता…..राज्यों में की जा रही मॉक ड्रिल

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना…स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता…..राज्यों में की जा रही मॉक ड्रिल

देश पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए हैं...कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई…

By Rakesh 

Updated Date

 

पढ़ें :- महाराष्ट्र में मिला COVID वेरिएंट 'एरिस' का पहला केस, लक्षणों को देखते हुए सबसे पहले करें ये काम

लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर

देश में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है….केंद्र सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट है..केंद्र ने सभी राज्यों को कोरोना को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं…इसके साथ ही मॉक ट्रिल के भी आदेश दिए गए हैं…जिसके बाद कुछ राज्यों में मॉक ड्रिल की गई…और अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया…वहीं देश पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए हैं…कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई….इसके साथ ही देश में एक्टिव मामलो की संख्या 40,215 हो गई…एक दिन में कोरोना के नए मामलों में 2,154 की बढ़ोतर हुई है….वहीं मंगलवार को देश में कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए थे….

 

दिल्ली में 980 नए केस आए

पढ़ें :- बारिश का कहरः यमुना के जलस्तर ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, खतरे के निशान के पार पहुंचा, बाढ़ से निपटने को 16 नियंत्रण कक्ष स्थापित  

दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 980 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 लोगों की मौत हो  गई…जिसके बाद दिल्ली में एक्टिव केसो की संख्या 2,876 हो गई…पॉजिटिविटी रेट 25.98 प्रतिशत है….वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के बीते 24 घंटे में 919 नए मामले सामने आए…एक मरीज की मौत हो गई…हरियाणा में मंगलवार को 595 नए मामले सामने आए हैं…उधर यूपी में लगातार कोरोना के मामलो में इजाफा हो रहा है….24 घंटे में कोरोना के 446 नए मामले सामने आए हैं…..सबसे ज्यादा कोरोना के मामले लखनऊ में हैं…..बिहार में कोरोना ने भी अपनी दस्तक दे दी है…बिहार के 24 जिलों में कोरोना फैल चुका है…पहली बार कोरोना का आंकड़ा 50 के पार कर चुका है……राज्य में कोरोना के 52 नए संक्रमित मिले हैं…..

 

राज्यों में की जा रही मॉक ड्रिल

कोरोना को लेकर कुछ राज्यों में गाइडलाइन जारी की गई है…हरियाणा में 100 से अधिक लोग इक्ठ्ठा होने पर मास्क  लगाना अनिवार्य कर दिया गया है…इसके साथ ही सभी राज्यों में मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्य व्यावस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है….लेकिन लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं….

पढ़ें :- प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर, तुरंत सक्रिय हुईं जांच एजेंसियां
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com