देश में तबाही मचाने वाली महामारी कोरोना एक बार लगातार फैल रही है....जिसको लेकर सभी की चिंताएं बढी हुई हैं......पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है....
Updated Date
कोरोना ने बढाई चिंता
देश में तबाही मचाने वाली महामारी कोरोना एक बार लगातार फैल रही है….जिसको लेकर सभी की चिंताएं बढी हुई हैं……पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है….सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं….वहीं ये आंकड़ा बीते दिन से 20 फीसदी ज्यादा है…जिसका सीधा मतलब ये हैं कि कोरोना के मामले लगातार तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं……इन आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में दर्ज होने वाला ये आंकड़ा पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा है….वहीं कोरोना की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है….नए मामले दर्ज होने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हजार 587 हो गई है….
कोरोना से 6 लोगों की गई जान
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में 2 और वहीं पंजाब में 1 समेत केरल में एक शख्स की मौत हो गई है….देश में इस समय हर दिन पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत पर है…वहीं, पिछले 24 घंटे में 2826 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं…इस अवधि के दौरान 1993 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई…..आपको बता दें कि बुधवार को कोरोना के 4 हजार 435 मामले दर्ज हुए थे…जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 33 हजार 719 तक पहुंच गई….देश में लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोगों की भी चिंताएं बढ़ा दी है…सभी राज्य सरकारें कोरोना को लेकर सजग है…राज्यों सरकारों का कहना है कि कोरोना को लेकर तैयारियां पूरी है….अस्पतालों में बेड की सभी व्यवस्थाएं है….वहीं हरियाणा में कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है…100 से अधिक लोग इकट्ठे होने पर मास्क लगाना अनिवार्य है……लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है…..
कोरोना के लेकर पूरी तैयारी
उधर दिल्ली में भी कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है….जिसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं…लोगों को जारूरक भी किया जा रहा है…फिलहाल बदलते मौसम में सावधानी रखना बेहद जरूरी है…बदलते मौसम में वायरल की बजह से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है….