Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली के केशवपुरम में कार ने मारी स्कूटी सवार को टक्कर, बोनट पर फंसे शख्स को 350 मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत

दिल्ली के केशवपुरम में कार ने मारी स्कूटी सवार को टक्कर, बोनट पर फंसे शख्स को 350 मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत

Delhi road rage: दिल्ली में एक बार फिर से हुई कंझवाला जैसी खतरनाक वारदात, यहाँ के केशवपुरम इलाके में एक टाटा जेस्ट गाड़ी ने एक स्कूटी को 27 जनवरी सुबह 3:00 बजे टक्कर मार दी. हादसे के वक्त स्कूटी पर 2 लोग सवार थे, जिसमें एक शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi road rage: दिल्ली में एक बार फिर से हुई कंझवाला जैसी खतरनाक वारदात, यहाँ के केशवपुरम इलाके में एक टाटा जेस्ट गाड़ी ने एक स्कूटी को 27 जनवरी सुबह 3:00 बजे टक्कर मार दी. हादसे के वक्त स्कूटी पर 2 लोग सवार थे, जिसमें एक शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पढ़ें :- बाइक सवार को बचाने में मासूम की मौत, 14 घायल

एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार एक शख्स जिसका नाम सचिन गिरी है वो सड़क पर गिर गया था. वहीं दूसरा युवक जिसका नाम कैलाश भटनागर है वो गाड़ी के बोनट और विंड शील्ड में फंस गया. स्कूटी भी गाड़ी के बम्पर में फंस गई. इसी वजह से कैलाश भटनागर की मौत हो गई और सचिन की हालात गंभीर बताई जा रही है.

कार से 350 मीटर घसीटा

जानकारी के मुताबिक, कार सवार आरोपी स्कूटी और शख्स को प्रेरणा चौक से कन्हैया नगर मैट्रो स्टेशन करीब 350 मीटर तक घसीटते रहे. जब पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर ने देखा तो गाड़ी का पीछा किया और आरोपी को गिरफ्तार किया. गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 2 को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया और अन्य तीन को बाद में गिरफ्तार किया गया. पता चला है कि स्कूटी सवार गारमेंट की फैक्टरी में काम करते थे और रात ‘पठान’ फिल्म देख कर लौट रहे थे.

कार चालक ने दो पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर

पढ़ें :- नई दिल्लीः गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा, दीवार गिरने से एक की मौत, दो अधिकारी निलंबित

बता दें कि दिल्ली में 27 जनवरी की रात एक और हादसा हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शुक्रवार रात को कथित रूप से नशे में धुत एक व्यक्ति ने यातायात पुलिस के दो कर्मियों को टक्कर मार दी, जिसमें वो घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, कुछ दूर पीछा करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना उस समय हुई जब वाहन चालक ने चालान से बचने का प्रयास किया.

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, सिर में चोट की वजह से हेड कांस्टेबल विकास का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि उनके सहयोगी हेड कांस्टेबल सूरत को मामूली चोट के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान द्वारका के जे जे कॉलोनी निवासी संतोष (31) के रूप में हुई है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com