Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. DM ने की मतदाताओं से वोट डालने की अपील, ‘मतदाता जागृति महोत्सव’ में सैकड़ों लोगों ने लिया भाग

DM ने की मतदाताओं से वोट डालने की अपील, ‘मतदाता जागृति महोत्सव’ में सैकड़ों लोगों ने लिया भाग

लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम हुआ। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में ‘मतदाता जागृति महोत्सव’ का सफल आयोजन कर आमजन को मतदान का संदेश दिया गया।

By HO BUREAU 

Updated Date

बहराइच। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम हुआ। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में ‘मतदाता जागृति महोत्सव’ का सफल आयोजन कर आमजन को मतदान का संदेश दिया गया।

पढ़ें :- हाईकोर्ट से फौरी राहतः धनंजय सिंह को मिली जमानत, But सजा पर रोक न होने से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

मतदाता जागृति महोत्सव की विशेषता यह रही कि इसमें समाज के सभी वर्गों द्वारा सहभागिता की गई। ‘मतदाता जागृति महोत्सव’ में जहां महिला वर्ग के लिए रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं मूक-बधिर बच्चों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके समाज के निःशक्त व दिव्यांगजन को मतदान का संदेश दिया गया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण थारू जनजाति की बालिकाओं व ट्रांसजेंडर वर्ग की मटका दौड़ रहीं।

‘मतदाता जागृति महोत्सव’ में मूकबधिर क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम में अंशू सिंह, मो. आमिर, श्रवण कुमार, समीर खान, आयुष जायसवाल, मो. अमन, प्रमोद कुमार, फज़ल हक, अमित सिंह, अतुल तिवारी व प्रिंसु सिंह व उप विजेता टीम में कोमल सिंह, अरूण तिवारी, अमित सिंह, मनोज कुमार, अरबाज़, साजिद, साजेब, सोनल, प्रवीन, अनिल व विवेक तिवारी शामिल रहे।

जबकि 100 मी. दौड़ में सुनिल व श्रद्धा गुप्ता, सचिन व फातिमा, रितेश व सकीना बानो, 200 मी. दौड़ में सचिन यादव व निधि शुक्ला, अमन कुमार व कोपिला कुमारी व रितेश कुमार व सुष्मिता, 400 मी. दौड़ में सुनील राजभर व साक्षी साहू, अभिषेक मौर्य व कोपिला कुमारी तथा रितेश व सुष्मिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिन्टन एकल प्रतियोगिता में राना अनिल सिंह व कुसुमेन्द्र कुमार सिंह तथा युगल प्रतियोगिता में राना अनिल सिंह व कुसुमेन्द्र कुमार सिंह तथा दिलीप वर्मा व आशीष सिंह ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में रिसिया की अंजली, जीजीआईसी की अंशिका सिंह व फखरपुर की जैनब, रंगोली निर्माण में आश्रम पद्धती विद्यालय रिसिया, धर्मापुर मिहीपुरवा व अजीजपुर फखरपुर, ट्रांसजेन्डर कलश दौड़ में कंचन, शबनम व मुस्कान तथा थारू जनजाति बालिका कलश दौड़ में करीमा, सुषमा व संगीता ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पढ़ें :- स्मृति इरानी के पक्ष में माहौल बनाने 29 अप्रैल को अमेठी आएंगे MP के CM

समारोह के अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए लोगों से अपील की कि मतदान 13 मई  को आप लोग अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके पश्चात डीएम ने सीडीओ रम्या आर के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा विजेता खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को शील्ड का वितरण किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com