जोड़ियां मंडेबर रोड पर स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जैसे-जैसे ही गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे आगजनी के मामले भी ज्यादा सामने आने लगे हैं।
Updated Date
यमुनानगर। जोड़ियां मंडेबर रोड पर स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जैसे-जैसे ही गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे आगजनी के मामले भी ज्यादा सामने आने लगे हैं।
ताजा मामला यमुनानगर का है जहां पर जोड़ियां मंडेबर रोड स्थित एक स्क्रैप के गोदाम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग काफी फैल गई ।
जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग में दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही के इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्क्रैप में आग लगने से चारों तरफ धुआं ही धुंआ फैल गया जिससे आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।