Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Today Gold Price: सोने -चाँदी के कीमत में भारी गिरावट , न‍िचले स्‍तर पर आया गोल्‍ड

Today Gold Price: सोने -चाँदी के कीमत में भारी गिरावट , न‍िचले स्‍तर पर आया गोल्‍ड

सोना चाँदी खरीदने वालों के लिए बढ़ी खुशखबरी ,गुरुवार को चांदी में 3500 रुपये क‍िलो की बड़ी ग‍िरावट देखी गई, यह एक द‍िन में आई र‍िकॉर्ड ग‍िरावट है, 22 कैरेट वाला सोना 46167 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम

By रेनू मिश्रा 

Updated Date

Today Gold Price: गणेश चतुर्थी के एक दिन बाद खुले बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमत में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पढ़ा . गुरुवार को सर्राफा बाजार और एमसीएक्‍स मार्केट दोनों में ही ग‍िरावट देखा गया ,सोने-चांदी के रेट में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के साथ ही घरेलू बाजार में भी बड़ी ग‍िरावट नजर आया , गुरुवार को चांदी में 3500 रुपये क‍िलो की बड़ी ग‍िरावट देखी गई, यह एक द‍िन में आई र‍िकॉर्ड ग‍िरावट है.सोना चाँदी खरीदने वालों के लिए बढ़ी खुशखबरी

पढ़ें :- सोना-चांदी की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव, जानें आज क्या है रेट

15 जुलाई को सोने का रेट 50403 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर गया था. चांदी दो साल के न्‍यूनतम स्‍तर पर चल रही है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना दोपहर करीब 12 बजे 190 रुपये की गिरावट के साथ 50224 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, 24 कैरेट वाला सोना (Gold Price) 787 रुपये ग‍िरकर 50401 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर देखा गया.

IIFL सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि सोना बीयर फेज में आ चुका है, जिसका सीधा असर भाव पर पढ़ेगा , ऐसे में आने वाले दिनों में और बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। मेरा मनना है कि सोना एक बार फिर 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है। ऐसे में अगर जल्दबाजी न हो तो थोड़ा इंतजार करना ठीक रहे

सूत्रो के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 50199 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46167 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37801 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 29485 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर चल रहा है. अध‍िकतर लोग 22 कैरेट वाले सोने के ही आभूषण खरीदते हैं, इसका रेट 47548 रुपये है.

पढ़ें :- सोना खरीदना हुआ सस्ता, कीमतों में आई बड़ी गिरावट, पढ़ें पूरी खबर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com