Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद केजरीवाल का पहला ट्वीट, किया जीत का दावा

चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद केजरीवाल का पहला ट्वीट, किया जीत का दावा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's announcement: If 'AAP' government is formed in Goa, development will happen on the lines of Delhi

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने गुजरात के विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी है. गुजरात (Gujarat) में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाएगा. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजराती भाषा में गुजरात के लोगों के लिए संदेश दिया है. सीएम केजरीवाल ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

सीएम केजरीवाल ने किया जीत का दावा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘गुजरात की जनता इस बार बड़े बदलाव के लिए तैयार है. हम जरूर जीतेंगे.’


गुजराती में केजरीवाल का संदेश

एक अन्य ट्वीट भी अरविंद केजरीवाल ने किया, जिसमें वो गुजराती में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सीएम केजरीवाल ने लिखा, ‘गुजरात के लोगों को मेरा प्यार भरा संदेश …’

जान लें कि गुजरात में कुल 4,90,89,765 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,53,36,610 और 2,37,51,738 महिला मतदाता शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है.

Advertisement