Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. झारखंड
  3. हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खनन पट्टा मामले में आज होगी सुनवाई

हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खनन पट्टा मामले में आज होगी सुनवाई

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मुख्यमंत्री रहते हुए खनन पट्टा लेने के आरोप में दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को यानी सुनवाई होगी।

पढ़ें :- झारखंड की सैर [ इंडिया वायस विश्लेषण ]

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है। पूर्व में हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत में खनन पट्टा अपने नाम लेने के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री और खनन विभाग के भी मंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री और खनन मंत्री रहते हुए खनन पट्टा अपने नाम करने को लेकर याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उस याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के डबल बेंच में सुनवाई हुई थी। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत मुख्यमंत्री को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा था। अदालत के उसी आदेश के आलोक में दोनों पक्षों की ओर से जवाब पेश किया गया है।

Advertisement