इस दौरान अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बिजली को लेकर हमला भी बोला।
Updated Date
लखनऊ, 03 जनवरी। भाजपा की वर्तमान विधायक माधुरी वर्मा, कांति सिंह, अम्बेडकरनगर के सांसद व बसपा नेता राकेश पांडेय, बृजेश मिश्र सहित कई दलों व सामाजिक संगठनों के सैकड़ों नेताओं ने आज साइकिल पर सवार हो गये। उन्हें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदस्यता ग्रहण कराई। बता दें कि इस प्रेस कांफ्रेंस में ओम प्रकाश राजभर भी उपस्थित थे।
अखिलेश यादव सीएम योगी पर बोला हमला
इस मौके पर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बिजली को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाबा ट्रांसमिशन लाइन जानते ही नहीं है। वे इसके बारे में जानकारी नहीं रखते, फिर वे इस संबंध में क्या बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब हमने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया तो सबसे ज्यादा करंट भाजपा को लगा था। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनुपयोगी सीएम बताया और कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ जानती है। यह विश्व की सभी पार्टियों में सर्वाधिक झूठ बोलने वाली पार्टी है। इस बार जनता झूठ को हटा देगी।
सपा सरकार में सबसे ज्यादा काम बिजली पर हुआ
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा बिजली के काम हुए। प्रदेश में जगह-जगह ट्रांसमिशन के काम शुरू कराए गये। भाजपा कह रही है कि वे 300 यूनिट बिजली कैसे फ्री देंगे। मेरा दावा है कि शुरू होने वाले ट्रांसमिशन के बल पर हम अपने वादे को पूरा करेंगे। हमारे शासनकाल में किसानों को भी बिजली फ्री मिलेगी। समाजवादी पार्टी जाे कहती है, वह करती है। इनकी तरह किसानों की आय दोगुना करने का वादा कर, हम महंगाई को बढ़ाने वाले लोग नहीं है।
भाजपा नेताओं पर सबसे ज्यादा अपराधिक मुकदमें
अखिलेश यादव ने कहा कि अराजकतत्व सर्वाधिक भाजपा में है। एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि सबसे ज्यादा अपराधिक मुकदमें भाजपा विधायकों पर चल रही है। इसके बावजूद भाजपा पता नहीं कौन सी वाशिंग मशीन रखी है, जिसमें डालते ही सभी अपराधियों के अपराध खत्म हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि गाजीपुर से जब समाजवादी पार्टी की रथयात्रा निकली तभी से भाजपा डर गयी है।
देखें पूरी रिपोर्ट –