Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu News:जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह का बड़ा बयान: 9 जिले हुए आतंकवाद मुक्त, 1 जिले में कुछ आतंकवादी और बचे

Jammu News:जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह का बड़ा बयान: 9 जिले हुए आतंकवाद मुक्त, 1 जिले में कुछ आतंकवादी और बचे

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है,पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा है कि केंद्रशासित प्रदेश में आतंकवाद अब अपने निम्नतम स्तर पर है,सुरक्षा एजेंसियों कि सक्रिय कार्रवाई व लोगों के सहयोग से यह संभव हुआ है और जम्मू क्षेत्र से आतंकवाद का लगभग सफाया हो गया है,आतंकवाद से 9 जिले मुक्त हो गए है और 1 जिले में कुछ गिने-चुने आतंकवादी और बचे हैं.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Jammu kashmir news: जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है,पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा है कि केंद्रशासित प्रदेश में आतंकवाद अब अपने निम्नतम स्तर पर है,सुरक्षा एजेंसियों कि सक्रिय कार्रवाई व लोगों के सहयोग से यह संभव हुआ है और जम्मू क्षेत्र से आतंकवाद का लगभग सफाया हो गया है,आतंकवाद से 9 जिले मुक्त हो गए है और 1 जिले में कुछ गिने-चुने आतंकवादी और बचे हैं.

पढ़ें :- अभिनेत्री दीप्ति नवल ने मस्जिद विवाद पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा – उन्हें पुराना मंदिर ही पसंद था

उन्होंने कहा कि पुलिस,अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर रोजाना के आधार पर केंद्रशासित प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की साजिशों को नाकाम कर रही है,संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘अगर तथ्यों और आंकड़ों पर गौर किया जाए तो केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद अपने निम्नतम स्तर पर है. जम्मू क्षेत्र के एक जिले, जहां पर तीन-चार आतंकवादी सक्रिय हैं, को छोड़कर बाकी नौ जिले आतंकवाद मुक्त हो गए हैं.’’

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 सुरक्षा एजेंसियों के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे सफल साल साबित हुआ और स्थिति यह है कि आतंकवाद के रास्ते पर जाने वाले 10 बार सोच रहे हैं.दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘हम युवाओं को परामर्श दे रहे हैं और उन्हें पाकिस्तानी एजेंसियों की साजिश के बारे में समझा रहे हैं, जो जम्मू-कश्मीर में रक्तपात का आनंद लेती हैं.

उन्होंने जम्मू कश्मीर में गत करीब 30 साल से रक्तपात किया और समय आ गया है कि उनकी रणनीति को समझें, उनके रास्तों से तौबा करें. उनके कृत्यों की निंदा करें और उनके खिलाफ खड़ा हों.’’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकवाद का जड़ से सफाया करने में लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है.

पढ़ें :- UP : अज्ञात कारणों के चलते BSNL टॉवर के कर्मचारी ने लगाई फ़ासी, परिजनों में कोहराम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com