Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. इंदौर में खेलों के महाकुंभ का आगाज आज से,सीएम शिवराज ने कलाकारों, गायकों संग किया पौधारोपण

इंदौर में खेलों के महाकुंभ का आगाज आज से,सीएम शिवराज ने कलाकारों, गायकों संग किया पौधारोपण

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Khelo India Youth Games 2022 : मध्य प्रदेश की मेजबानी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का शानदार आगाज 30 जनवरी से होने जा रहा है. आज भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीत प्रमाणिक और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभारंभ किया जाएगा. पहली बार वॉटर स्पोर्ट्स में एथलीट जलवा दिखाएंगे. वॉटर स्पोर्ट्स खेलो इंडिया यूथ गेम्स में डेब्यू करेगा. भोपाल और महेश्वर (खरगोन) वाटर स्पोर्ट्स की मेजबानी करेंगे.

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बालीवुड के सिंगर शान, नीति मोहन, दक्षिण भारत के मशहूर ड्रमर शिवामणि समेत तमाम कलाकार भोपाल पहुंच चुके हैं. सोमवार सुबह सीएम शिवराज ने स्‍मार्ट सिटी पार्क पहुंचकर शुभारंभ कार्यक्रम के लिए पधारे कलाकारों, गायकों के साथ पौधारोपण किया.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

कब और कहां खेले जाएंगे कौन से खेल

बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी. अभय प्रशाल में टेबल टेनिस का पहला मैच 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा. इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में बॉस्केटबाल, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरूष), 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी, 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस और 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

वहीं अन्य सात शहरों इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, मंडला, बालाघाट और खरगोन में ‘खेलो इंडिया’ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बता दें कि इससे पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स दिल्ली, पुणे, गुवाहाटी और पंचकुला में आयोजित हो चुके हैं. पहली बार इस आयोजन की मेजबानी का मौका मध्य प्रदेश को मिला है.

Advertisement