Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Nature on farmers havoc of: बदला मौसम का मिजाज…..किसानों पर कुदरत का कहर….फसलों को भारी नुकसान

Nature on farmers havoc of: बदला मौसम का मिजाज…..किसानों पर कुदरत का कहर….फसलों को भारी नुकसान

यूपी के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई....वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक देशभर के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं.....

By Shahi 

Updated Date

मौसम ने ली करवट

पढ़ें :- Weather update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं ने ढाया सितम, पहाड़ों पर फिर होगी बर्फबारी, जानें कब मिलेगी राहत

मौसम ने अपना मिजाज फिर बदला है….उत्तर-प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरांखड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश हुई…..यूपी के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई….वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक देशभर के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं…..

 

किसानों पर कुदरत का कहर

बदलते मौसम के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है..यूपी के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल गिर गई…जिससे किसानों के लिए ये बारिश आफत की बारिश साबित हो रही है….खेत में खड़ी गेहूं की फसल गिर गई है… तो वहीं सरसों की फलियां टूट गईं… उधर मौसम विभाग आगे भी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जता रहा है…जिससे किसानों के लिए अगला एक सप्ताह भी संकट भरा रहने वाला है….

पढ़ें :- Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, जानें दिल्ली समेत उत्तर भारत के मौसम का हाल

 

बारिश में फसल हुई बर्बाद

बीते शुक्रवार की रात अचानक बारिश शुरू हो गई… साथ ही तेज हवा भी चली… मौसम विभाग इसकी चेतावनी पहले ही दे चुका था… उधर गेहूं की जो फसल पक गई है वह बारिश के कारण बालियां टूटने से बुरी तरह से प्रभावित हुई… तेज हवा के कारण फसल गिर गई… उधर सरसों पर बारिश और हवा दोनों का बुरा असर पड़ा….किसान तो पहले से ही परेशान है….. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 20 और 21 मार्च को बारिश और हवा की तेज हो सकती है….

 

कृषि वैज्ञानिकों ने फसल कटाई की दी सलाह

पढ़ें :- IMD weather update: रातभर हुई बरसात, दिल्ली-NCR में बढ़ी ठंड, बारिश के बाद आज तूफान का भी अलर्ट

वहीं कृषि विभाग ने खड़ी फसल में सिंचाई ना करने के आदेश दिए हैं….जहां बारिश नहीं हुई और सरसों पक गई है…वहां फसल की तत्काल कटाई करने की सलाह दी है…कृषि वैज्ञानिकों को  कहना है कि यदि ओलवृष्टि हो गई…तो गेहूं, सरसों समेत सभी फसलें ज्यादा प्रभावित हो जाएंगी….साथ ही कटी फसल को पॉलीथिन से ढकने को कहा गया है…फिलहाल इस बदलते मौसम में किसानों पर कुदरत का  कहर देखने को मिला है…खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो गई..जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है….

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com