Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Numerology:मूलांक 7 वाले लोगो का स्वास्थ और स्वभाव,इन लोगो पे कुबेर देव की खास कृपा रहती है

Numerology:मूलांक 7 वाले लोगो का स्वास्थ और स्वभाव,इन लोगो पे कुबेर देव की खास कृपा रहती है

Mulank 7 Personality: मूलांक 7 (Mulank 7)वाले लोग अपने परिवार वालों के लिए काफी लक्की होते है ,इन लोगो पे कुबेर देव की विशेष कृपा होती है,मूलांक 7(Mulank 7) काफी रहस्यमयी होते हैं और ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Numerology: अगर आपका भी जन्म महीने के 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है तो आपका भी मूलांक 7 होगा, मूलांक 7 (Mulank 7)वाले लोग अपने परिवार वालों के लिए काफी लक्की होते है ,इन लोगो पे कुबेर देव की विशेष कृपा होती है,मूलांक 7(Mulank 7) काफी रहस्यमयी होते हैं और ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं,इन मूलांक वाले बच्चे अपने पिता तक का भाग्‍य चमका देते हैं,साथ ही ये लोग बुद्धिमान, निडर और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं

पढ़ें :- चंद्रग्रहणः शनिवार शाम 04 बजे के बाद से शुरू होगा सूतक काल, इस राशि के लोगों को होगी परेशानी

मूलांक 7(Mulank 7)वाले लोगो का भाग्य हमेशा उनका साथ देता है,ये लोग हर क्षेत्र मे सफलता पाते है ,मूलांक 7 के जातक अपने पिता के बहुत सौभाग्‍यशाली साबित होते हैं.इसलिए घर के लोगों से भी इन्‍हें खूब प्‍यार-दुलार मिलता है. इनका सरल स्‍वभाव और साफ दिल वैसे भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. ये लोग अलग पहचान बनाते हैं और खूब मान-सम्‍मान पाते हैं

मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु होता है. इस अंक के जातक दार्शनिक और चिंतक स्वभाव के होते हैं. यह लोग हमेशा किसी न किसी शोध में व्यस्त रहते हैं. साथ ही ये जीवन में आध्यात्मिक खोज की तलाश करते रहते हैं.इनका शुभ रंग सुनहरी होता है,इस रंग के कपड़े या फिर रुमाल अपने पास रखने से इन्हे लाभ मिलता है.मूलांक 7 वालों का शुभ दिन रविवार, सोमवार और गुरुवार का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन काम शुरू करने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं

मूलांक 7 वालों के सबसे अच्छे मित्र मूलांक 5 और 6 वाले जातक होते हैं. इन मूलांक के जातकों के साथ मूलांक 7 के जातक की अच्छी बनती है. इनकी मित्रता प्रायः बुद्धि-जीवियो से होती हैं. इन लोगों को फिजूलखर्ची पसंद नहीं होती है लेकिन ये अपनी और अपने परिवार की सुख-सुविधाओं में कमी नहीं होने देते. साथ ही जरूरतमंद लोगों की भी भरपूर मदद करते हैं.

पढ़ें :- क्या डायबिटीज में बाल ज्यादा झड़ते हैं,  यहां जानिए इसके कारण और इससे बचने के उपाय
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com