Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः 147 सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने किया प्रदर्शन

हरियाणाः 147 सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने किया प्रदर्शन

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने इकट्ठा होकर 147 सांसदों के निलंबन के विरोध में गुरुवार को लघु सचिवालय के सामने जमकर धरना प्रदर्शन किया। जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति से निलंबन वापसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा

इस मौके पर कांग्रेस के रादौर से विधायक बीएल सैनी ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार ने संसद के दोनों सदनों से 147 सांसदों को निलंबित कर दिया। भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों की सरेआम हत्या कर हमारी संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में बदल दिया है। हम इसका जोरदार विरोध करते हैं।

मांग करते हैं कि उन निलंबित सांसदों का निलंबन वापस हो और केंद्र में बैठी इस अहंकारी सरकार को भंग किया जाए। इस मौके पर सतीश सांगवान, बरखा राम, राजकुमार त्यागी, लक्ष्मण विनायक, जरनैल सिंह सांगवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहें।

Advertisement