Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आखिरकार पकड़ में आया पप्पलप्रीत….जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा अमृतपाल…..

आखिरकार पकड़ में आया पप्पलप्रीत….जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा अमृतपाल…..

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता.....अमृतपाल का दोस्त पप्पलप्रीत गिरफ्तार.....स्पेशल सेल की मदद से किया गिरफ्तार

By Shahi 

Updated Date

पप्पलप्रीत को किया गिरफ्तार

पढ़ें :- पंजाबः संगरूर जेल में कैदियों के दो गुट भिड़े, दो की मौत, दो गंभीर

पंजाब पुलिस की लगभग 23 दिनों से नाक में दम करने वाला भगोड़ा अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस लगातार अमृतपाल की खोजबीन में जुटी हुई है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं….लेकिन पुलिस को अमृतपाल के साथ रहने वाला उसका दोस्त पप्पलप्रीत को पकड़ लिया है…वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था…..वहीं अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा है….जिसकी तलाश जारी है….जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने स्पेशल सेल के मदद से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जिसके बाद पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया गया……पुलिस की टीम समेत अन्य एजेंसिया लगातार अमृतपाल की तलाश में जुटी हुई है…वहीं पुलिस पप्पलप्रीत को अमृतपाल का राइट हैंड के तौर पर देख रही है…उसकी गिरफ्तारी के बाद अब अमृतपाल की गिरफ्तारी की भी उम्मीद पैदा हो गई है…

 

अमृतपाल की पाकिस्तान भागने की आशंका

जानकारी के मुताबिक जालंधर से फरार हुआ पप्पलप्रीत लगातार अमृतपाल सिंह के साथ था और ये दोनों होशियारपुर में अलग-अलग रास्ते हो गए थे…पुलिस ने पप्पलप्रीत को होशियापुर से गिरफ्तार किया है….मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा कर कहा गया कि पप्पलप्रीत का पाकिस्तान के ISI से सीधे संपर्क था…….जानकारी के मुताबिक भगोड़े अमृतपाल के पाकिस्तान भागने की आशंका भी जाहिर की गई है….जिसके बाद सीमा से लगते पंजाब के गांवों में 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी गांवों में चप्पा-चप्पा छान रहे हैं…इसके अलावा 300 धर्मिक स्थलों में उसकी तलाश चल रही है….आपको बता दें कि अमृतपाल मामले में प्रशासन पूरी तरह सख्त है….इसे पकड़ने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक रद्द कर दी गई हैं….पंजाब पुलिस ने कई जगहों पर जबरदस्त नाकेबंदी कर दी गई है….

पढ़ें :- राजस्थान में शाम पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत मतदान

 

जल्द हो सकती है अमृतपाल की गिरफ्तारी

बरहहाल पंजाब पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह को पकड़ने में पूरी तरह से मुस्तैद हैं…लेकिन पुलिस को अमृतपाल के कई जगहों से CCTV मिलते हैं लेकिन अमृतपाल नहीं मिलता…पुलिस लगातार उसकी धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है…लेकिन अब उम्मीद है कि अमृतपाल की जल्द गिरफ्तारी होगी…..कानून को चकमा देने वाला अब जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा……

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com