Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. पीएम मोदी का आज उत्तराखंड दौरा, करेंगे 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

पीएम मोदी का आज उत्तराखंड दौरा, करेंगे 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

गुजरात के दो दिवसीय दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे उसके बाद करीब 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे.आपको बता देें कि पीएम को केदारनाथ में यह छठवां दौरा है. 

पढ़ें :- उत्तराखंडः धूमधाम से मनाई पृथ्वीराज चौहान की जयंती

केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन करेंगे. उसके बाद पीएम सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बद्रीनाथ जाएंगे. 

धानमंत्री सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.इस बैठक के बाद करीब 12.30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब दो बजे अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे

Advertisement