Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ACTIONः चार बांग्लादेशियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नागरिकता छिपाकर हासिल कर लिया था भारत का आधारकार्ड, पैन व पासपोर्ट

ACTIONः चार बांग्लादेशियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नागरिकता छिपाकर हासिल कर लिया था भारत का आधारकार्ड, पैन व पासपोर्ट

यूपी के रायबरेली जिले में खीरो पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। खीरो पुलिस ने बांग्लादेश के रहने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें तीन 2022 में खीरो कस्बा में आकर यहीं बस गए थे। ये लोग खीरो, भीतरगांव व महरानी गंज कस्बा में प्राइवेट अस्पताल चलाते थे । जबकि एक मौरावां उन्नाव में प्राइवेट अस्पताल चलाता था।

By HO BUREAU 

Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में खीरो पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। खीरो पुलिस ने बांग्लादेश के रहने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें तीन 2022 में खीरो कस्बा में आकर यहीं बस गए थे। ये लोग खीरो, भीतरगांव व महरानी गंज कस्बा में प्राइवेट अस्पताल चलाते थे । जबकि एक मौरावां उन्नाव में प्राइवेट अस्पताल चलाता था।

पढ़ें :- पुलिस स्क्रैप माफिया रवि काना को थाईलैंड से गिरफ्तार कर लाई भारत, रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ

चारों ने अपनी नागरिकता छिपाकर फर्जी तरीके से भारत की नागरिकता के आधार , पैन व पासपोर्ट हासिल कर लिया था। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। खीरो थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए कमल पुत्र दुलाल , मनतोष पुत्र नानत सेन , व तनमय पुत्र सफ़न हलधर हालपता पुरानी बाजार खीरो व प्रकाश हलधर पुत्र मुकुंद हलधर मौरावां उन्नाव बांग्लादेश के रहने वाले हैं।

चारों कस्बे में चलाते थे अस्पताल

जिनमें कमल ने खीरो कस्बा के अतरहर रोड में , तनमय ने भीतरगांव में मनतोष ने महरानी गंज बाजार में चांदसी दवाखाना खोलकर पुरानी बाजार खीरो में मकान बनाकर रहते थे। जबकि प्रकाश ने मौरावां उन्नाव में चांदसी दवाखाना खोलकर रहता था। कमल वर्ष 2016 में खीरो कस्बा आकर अस्पताल चलाना शुरू किया था। जो वर्ष 2022 में  पुरानी बाजार खीरो में मकान खरीद कर रहने लगा।

जबकि मनतोष व तनमय 2022 में आकर खीरो कमल के पास रहकर महरानी गंज व भीतर गांव में अपना अस्पताल खोला था। वही प्रकाश लगभग 30 वर्ष से मौरावां कस्बा में दवाखाना खोलकर रहता था। कमल के पास से खीरो कस्बा के पते से फर्जी तरीके से हासिल किया गया । बांग्लादेश का पासपोर्ट , आधार पैन , बैंक पासबुक ,जबकि अन्य दोनों के पास से आधार , वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि बरामद हुआ है।

पढ़ें :- मैनपुरी में होमगार्ड के जवान ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com