Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, नदी-नाले उफान पर, घरों में घुस रहा पानी

उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, नदी-नाले उफान पर, घरों में घुस रहा पानी

उत्तराखंड के कोटद्वार से लगे पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 12 घंटों से मूसलाधार बारिश जारी है। सावन  माह में पहाड़ में मूसलाधार बारिश से तराई क्षेत्रो में नदियां उफान पर हैं।

By Rajni 

Updated Date

कोटद्वार। उत्तराखंड के कोटद्वार से लगे पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 12 घंटों से मूसलाधार बारिश जारी है। सावन  माह में पहाड़ में मूसलाधार बारिश से तराई क्षेत्रो में नदियां उफान पर हैं।

पढ़ें :- उत्तराखंडः राष्ट्रपति मुर्मू 23 अप्रैल को दीक्षांत समारोह में बांटेंगीं उपाधि

कोटद्वार में पड़ने वाली मालन नदी खोह नदी उफान पर बह रही है। वहीं कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में बहने वाले पनियाली गदेरा व गिवई स्रोत खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। जिससे निचले रिहायशी इलाकों में पनियाली गदेरा का पानी आने से जलभराव ओर कटाव होने की समस्या हो गई है।

शहर के बीचों बीच बहने वाला पनियाली गदेरा देर रात से ही उफान पर होने से कालाबढ, आम पड़ाव, सूर्यानगर, देवी नगर, कौड़ियां के लोगों में 2017 में आई भीषड़ बाढ़ का ख़ौफ़ आज भी देखा जा सकता है। बता दे कि 2017 में पनियाली गदेरा में भीषण बाढ़ में कोटद्वार शहर के 5 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। कई घरों को बाढ़ का पानी बहा ले गया। जिसमें आम पड़ाव में सेना कैंटीन का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया था। सैकड़ों घरों में पनियाली गदेरे का जलभराव हो गया था।

स्थानीय निवासी जमना देवी व अमर सिंह ने कहा कि नदी मे पानी का जलस्तर बढ़ने से पानी घरों में आ रहा है। कहीं आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नदी का कटान होने से ओर खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नदी का कटान के लिए कुछ व्यवस्था की जाए ओर सड़क पर जाल की व्यवस्था की जाए ताकि स्कूली बच्चो को आने-जाने में परेशानी न हो।

पढ़ें :- उत्तराखंडः गड़ी कैंट की जनता को सामुदायिक भवन की सौगात
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com