Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज में सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी, इंजन और एसएलआर कोच के चार पहिए पटरी से उतरे

प्रयागराज में सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी, इंजन और एसएलआर कोच के चार पहिए पटरी से उतरे

By Rakesh 

Updated Date

प्रयागराज। प्रयागराज स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गई। इंजन और एसएलआर कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए। ट्रेन डिरेल होने से रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। हादसा प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9-10 पर हुआ।

पढ़ें :- जागरूकताः ट्रेन में किसी भी अंजान व्यक्ति से न करें दोस्ती, नहीं तो हो सकते हैं जहरखुरानी का शिकार, जीआरपी का ऑपरेशन क्लीन स्वीप जारी

गाजीपुर से आनंद विहार जा रही थी ट्रेन

सुहेलदेव एक्सप्रेस गाजीपुर से आनंद विहार जा रही थी। ट्रेन प्लेटफार्म से रवाना होने के बाद ही यार्ड में डिरेल हो गई। मौके पर रेस्टोरेशन का कार्य चल रहा था। हादसे के बाद मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए। नॉर्थ-सेंट्रल रेलवे के सीनियर पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अप एंड डाउन दोनों रेल लाइनें चालू हैं।

उन्होंने बताया कि रेल यातायात भी बाधित नहीं हुआ है। अप और डाउन दोनों ही ट्रेनों को चलाया जा रहा है। कहा कि दूसरा इंजन लगाकर जल्द ही इस ट्रेन को भी आनंद बिहार के लिए रवाना किया जाएगा।

पढ़ें :- हमीरपुर में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, परिजनों में कोहराम
Advertisement