Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. सनसनीखेजः जमीन ने ले ली पिता की जान, पुत्र ने फावड़े से मारकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

सनसनीखेजः जमीन ने ले ली पिता की जान, पुत्र ने फावड़े से मारकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के धार जिले के थाना डही के ग्राम पिपलुद में जमीन के हिस्से को लेकर  पुत्र ने फावड़े से पिता की हत्या कर दी।

By Rajni 

Updated Date

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के थाना डही के ग्राम पिपलुद में जमीन के हिस्से को लेकर  पुत्र ने फावड़े से पिता की हत्या कर दी। हत्या के चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें :- संभल में शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव, कई घायल, 40 हिरासत में

20 मई को कलाबाई ने थाने आकर सूचना दी कि शाम करीब 5:30 बजे वह अपने घर के ओटले पर बैठी थी और पास में ही उसके दादा बठा (65) पलंग पर लेटे थे। इसी दौरान पास में रहने वाला बठा का पुत्र डोंगर सिंह हाथ में फावड़ा लेकर आया और पिता बठा से जमीन का हिस्सा मांगने लगा।

पिता से मांग रहा था जमीन का हिस्सा 

पिता के मना करने पर डोंगर सिंह फावड़े से बठा के माथे, मुंह पर तीन प्राणघातक वार किए। जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई। आरोपी डोंगर सिंह फावड़ा लेकर मौके से भाग गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, एसडीओपी धीरज बब्बर के नेतृत्व  में टीम गठित की गई।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी डोंगरसिह (39) को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया।आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी डही प्रकाश सरोदे, प्रधान आरक्षक राकेश डावर, आरक्षक लक्ष्मण व आरक्षक संजय की विशेष भूमिका रही।

पढ़ें :- वर्दी पर दागः भोगनीपुर थाने का कोतवाल ही निकला चांदी का लुटेरा, गिरफ्तार, आवास से चांदी बरामद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com