खबर हापुड़ से है। जहां हापुड़ देहात थाना पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना देहात पुलिस ने 11 दिन पहले निजी कंपनी में जॉब करने वाले एक कर्मचारी संदीप त्यागी के साथ हुई लूट व जानलेवा हमले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
Updated Date
हापुड़। खबर हापुड़ से है। जहां हापुड़ देहात थाना पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना देहात पुलिस ने 11 दिन पहले निजी कंपनी में जॉब करने वाले एक कर्मचारी संदीप त्यागी के साथ हुई लूट व जानलेवा हमले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही उनके कब्जे से लूटी गई रकम, बाइक, आधार कार्ड, चेक व धारदार हथियार बरामद किया गया है। 11 दिन पूर्व थाना देहात क्षेत्र का रहने वाला संदीप त्यागी नोएडा से अपनी ड्यूटी कर घर वापस जा रहा था। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने संदीप त्यागी पर जानलेवा हमला करते हुए 10 हजार रुपए नगदी लूट ली।
सहकर्मी ने ही साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम
लूट के बाद मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुईं थी। थाना देहात पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक पीड़ित संदीप त्यागी के साथ कंपनी में जॉब करने वाला ही सहकर्मी रोहित है। रोहित ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। तीनों आरोपी बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।