Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Tripura : त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री होंगे डॉ. माणिक साहा, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

Tripura : त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री होंगे डॉ. माणिक साहा, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

अगरतला, 14 मई। डॉ. माणिक साहा त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री होंगे। त्रिपुरा विधायक दल की शनिवार शाम को हुई बैठक में माणिक साहा को सर्व सम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया।

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

त्रिपुरा की राजनीति में शनिवार को बहुत तेजी से एक के बाद एक घटनाक्रम बदलता रहा। दिल्ली से केंद्रीय बीजेपी नेताओं से मिलकर अगरतला पहुंचे बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को अचानक राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद नए मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई।

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

केंद्रीय नेतृत्व ने विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में भूपेंद्र यादव और बिनोद तावड़े को अगरतला भेजा था। दोनों बीजेपी पर्यवक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चुनाव किया गया, जिसकी घोषणा भूपेंद्र यादव ने की। उनके अलावा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद सोनकर भी बैठक में शामिल हुए। गौरतलब है कि डॉ. माणिक साहा ने त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। वो राज्यसभा के सदस्य भी हैं। पार्टी ने माणिक साहा को माकपा उम्मीदवार भानुलाल साहा के खिलाफ इस साल की शुरूआत में त्रिपुरा में हुए राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में उतारा था।

बिप्लब कुमार देब का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा राज्य में चुनाव से एक साल पहले आया है। देब का इस्तीफा बीजेपी की त्रिपुरा राज्य इकाई के अंदर चल रहे संघर्ष की खबरों के बीच आया है। उन्होंने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की। मीडिया से बातचीत में देब ने कहा, “पार्टी चाहती है कि मैं संगठन को मजबूत करने के लिए काम करूं। इसलिए मैंने इस्तीफा दिया है।”

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

विधायक दल की बैठक के बाद डॉ. माणिक साहा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना दायित्व पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश किया हूं। फिर पार्टी द्वारा मुझे राज्यसभा में भेजकर सांसद का दायित्व दिया गया। आज मैं त्रिपुरा का मुख्यमंत्री चुना गया हूं। त्रिपुरा को और प्रगति की राह पर ले जाने के लिए मैं अहम भूमिका निभाऊंगा।

Advertisement