यूपी के ललितपुर जिले में जमीन विवाद में युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना ललितपुर जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र अंतर्गत म्याऊ गांव की है।
Updated Date
ललितपुर। यूपी के ललितपुर जिले में जमीन विवाद में युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना ललितपुर जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र अंतर्गत म्याऊ गांव की है।
हत्यारोपी मृतक के चाचा व उसके चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। वारदात के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बताते चलें कि कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के म्याय गांव में जमीन विवाद के चलते युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।
हत्या का आरोप मृतक के परिजनों ने चाचा व उसके पुत्रों पर लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। मृतक के परिजनों से बात करके न्याय का भरोसा दिलाया। साथ ही संबंधित आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
कोतवाली तालबेहट के ग्राम म्याय निवासी 30 वर्षीय राघवेंद्र चौहान पुत्र राजा भैया का अपने चाचा से जमीन विवाद चल रहा था। विवाद में चाचा व उसके चचेरे भाइयों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह की है।