Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi-NCR में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से तापमान में आई गिरावट

Delhi-NCR में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से तापमान में आई गिरावट

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 3 जुलाई 2022। दिल्ली व एनसीआर में रविवार झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। दिल्ली-एनसीआर की बारिश ने बीते दिनों की उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दिलाई है। वहीं इस बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को ही पूर्वानुमान में दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश की संभावना होने की संभावना जताई थी।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को नहीं मिली राहत, अंतरिम जमानत पर अब 9 को सुनवाई

बारिश के चलते दिल्ली व एनसीआर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जो किसी तालाब की तरह दिखने लगे। बारिश के बाद सड़कों पर जल भराव की वजह से वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास बना हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार ये औसतन तापमान से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए बताया था कि रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे।

दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पिछले दो दिन में हुई हल्की से मध्यम बारिश के बाद कई हिस्सों में जलजमाव की खबरें सामने आई थीं।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलाः EVM से ही होंगे चुनाव, बैलेट से चुनाव कराने की मांग वाली याचिकाएं खारिज
Advertisement