Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. यूक्रेन के पास पोलैंड में रूसी हवाई हमले में दो की मौत; बाइडेन ने बुलाई आपातकालीन बैठक

यूक्रेन के पास पोलैंड में रूसी हवाई हमले में दो की मौत; बाइडेन ने बुलाई आपातकालीन बैठक

यूक्रेन के साथ युद्ध में पहली बार पोलैंड में रूसी मिसाइल के गिरने से दो नागरिकों की मौत हो गई। हमले के बाद पोलैंड ने अपनी सेना की टुकड़ी को मौके पर रवाना कर दिया है। अमेरिका ने नाटो क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन की रक्षा करने के वादे को दोहराया है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के साथ युद्ध में पहली बार पोलैंड में रूसी मिसाइल के गिरने से दो नागरिकों की मौत हो गई। ये मिसाइलें पोलैंड के भीड़-भाड़ वाले इलाके प्रेज़वेदोव में गिरी हैं। ये इलाका यूक्रेन के बॉर्डर से सटा हुआ इलाका है। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। रूस-यूक्रेन हमले में यह पहली बार हुआ है जब रूसी मिसाइलें पोलैंड में जा गिरी हैं। हमले के बाद पोलैंड की मीडिया ने जो तस्वीरें जारी की हैं। उनमें दिख रहा है कि जिस गांव में रॉकेट गिरा है वहां पर इमरजेंसी सर्विसेस वाली गाड़ियों की मूवमेंट बढ़ गई है। पोलैंड पर रूसी हमले के बाद तनाव बढ़ना तय है। रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन के कीव, लीव, खार्किव, पोल्टावा, ओड़ेसा समेत कई शहरों पर 100 से भी ज्यादा मिसाइलें दागी थी। हमले के बाद पोलैंड ने अपनी सेना की टुकड़ी को मौके पर रवाना कर दिया है। इसी बीच पोलैंड पर मिसाइल गिरने की खबर के बाद अमेरिका के रक्षा विभाग ने फौरन मीडिया को ब्रीफ किया। अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हम जानकारी जुटा रहे हैं, लेकिन ये तय है कि नाटो अपने एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगा।

पढ़ें :- पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस पर हमला, पाक सैनिकों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, एक फ्यूल टैंकर और तीन एयरक्राफ्ट तबाह

आपको बता दें कि, पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टी भी कर दी है। पोलैंड सरकार ने स्थिति को देखते हुए आपातकालीन बैठक की। इस अटैक के बाद पोलैंड ने अपनी मिलिट्री की तैयारियां बढ़ा दी हैं और सेना को सतर्क रहने का आदेश दिया है। पोलैंड ने कहा है कि वो इस बात की भी जांच कर रहा है कि इस रॉकेट अटैक के बाद नाटो आर्टिकल लागू होता है या नहीं इसके लिए विचार विमर्श चल रहा है। हालांकि रूस ने पोलैंड में गिरी मिसाइलों से पल्ला झाड़ लिया है। रूस का कहना है कि पोलैंड में नुकसान की जो तस्वीरें आ रही हैं उनका रूसी हथियारों से कोई लेना देना नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बैइडेन ने इस हमले के बाद बुधवार सुबह इंडोनेशिया में जी-7 और नाटो नेताओं की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि बाइडेन इन दिनों जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली में है। इस हमले की सूचना के बाद वह अपने कर्मचारियों के साथ पूरी रात जगे रहे। बुधवार तड़के उन्होंने पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा से बात की और अपनी गहरी संवेदने व्यक्त की।

रूस ने यूक्रेन पर फिर से हमले तेज किए
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बताया कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव, पश्चिमी इलाके के शहर लीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खार्कीव पर एक के बाद एक सौ से ज़्यादा मिसाइलें दागीं है। ज़ेलेंस्की ने रूस को आतंकी देश करार दिया है। उन्होंने कहा कि इन मिसाइलों का टारगेट यूक्रेन के पावर हाउस, बिजली सप्लाई के स्टेशन और सप्लाई लाइन्स थी। रूस के इस मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन के कई शहरों में अंधेरा छा गया। बिजली सप्लाई ठप हो गई। कीव में रूस की मिसाइलें रिहाइशी इमारतों पर जा गिरीं। हमले में तीन इमारत धाराशायी हो गईं। रूसी मिसाइल अटैक के चलते पूरे यूक्रेन में एयर अटैक के सायरन काफी देर तक बजते रहें।

पढ़ें :- प्राकृतिक आपदाः भूकंप से दहल उठा नेपाल, 150 की मौत, सैकड़ों इमारतें जमींदोज  
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com