Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः अंकित चौहान हत्याकांड की मास्टरमाइंड माही पर 25 हजार का इनाम, आरोपियों को पकड़ने को पसीना बहा रही पुलिस  

उत्तराखंडः अंकित चौहान हत्याकांड की मास्टरमाइंड माही पर 25 हजार का इनाम, आरोपियों को पकड़ने को पसीना बहा रही पुलिस  

14 जुलाई की रात कार में अपने प्रेमी अंकित चौहान की सांप से डसवाकर हत्या करने के बाद माही अपने नए प्रेमी दीप कांडपाल, नौकरानी ऊषा देवी, नौकरानी के पति रामऔतार व अपनी दो बिल्लियों के साथ फरार है।

By Rajni 

Updated Date

हल्द्वानी 14 जुलाई की रात कार में अपने प्रेमी अंकित चौहान की सांप से डसवाकर हत्या करने के बाद माही अपने नए प्रेमी दीप कांडपाल, नौकरानी ऊषा देवी, नौकरानी के पति रामऔतार व अपनी दो बिल्लियों के साथ फरार है। सभी के मोबाइल 14 जुलाई से ही बंद हैं।

पढ़ें :- उत्तराखंडः प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के पिता को उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम

इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। हत्याकांड की मास्टर माइंड डॉली उर्फ माही समेत फरार चारों आरोपियों पर एसएसपी पंकज भट्ट ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस के हाथ घटना के 6 दिन बाद भी खाली हैं। हत्याकांड की रात 14 जुलाई को माही, दीप कांडपाल, ऊषा देवी और रामऔतार तीनपानी बाईपास से कार से दिल्ली के लिए निकले।

दिल्ली में बहन के घर माही को नहीं मिला आसरा 

दिल्ली में जब माही की बहन ने उसे आसरा नहीं दिया तो सभी एक होटल में रुके और अगली सुबह बस पकड़ कर पुराना बस अड्डा बरेली पहुंचे। बरेली से सपेरा रमेशनाथ अपने घर भोजीपुरा चला गया। जबकि अन्य सभी नौकरानी के पीलीभीत स्थित घर चले गए। सपेरे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पीलीभीत पहुंची, लेकिन आरोपी यहां से 7-8 घंटे पहले ही निकल चुके थे।

पुलिस को शक था कि सभी नेपाल भाग सकते हैं। ऐसे में पीलीभीत से नेपाल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी की छानबीन की गई। होटल, गेस्ट हाउस की भी तलाशी ली गई, लेकिन हाथ कुछ नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने यह मान लिया कि चारों अभी भारत में ही हैं।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

पुलिस की एक टीम नेपाल बॉर्डर पर तैनात

जिसके बाद तलाश में जुटी चार टीमों में से एक को नेपाल बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया है। जबकि दूसरी टीम को पीलीभीत में छोड़ दिया गया और एक टीम को एनसीआर दिल्ली रवाना कर दिया गया। पुलिस को शक है कि आरोपी चकमा देकर नेपाल भी भाग सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com