Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. लखनऊ में घर से गायब हुए 4 बच्चे, गोमतीनगर में मिले, बच्चे बोले- अंकल ने टॉफी दी फिर गाड़ी पर बैठाया

लखनऊ में घर से गायब हुए 4 बच्चे, गोमतीनगर में मिले, बच्चे बोले- अंकल ने टॉफी दी फिर गाड़ी पर बैठाया

लखनऊ में शनिवार दोपहर 4 बच्चे घर से गायब हो गए। परिवार में अफरातफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने खोजबीन शुरू की और कुछ दी देर बाद चारों बच्चों को गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया गया।

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। लखनऊ में शनिवार दोपहर 4 बच्चे घर से गायब हो गए। परिवार में अफरातफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने खोजबीन शुरू की और कुछ दी देर बाद चारों बच्चों को गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया गया। घटना गोमती नगर के विभव खंड इलाके में मंत्री आवास के पास की है। परिजनों ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर हंगामा भी किया। बाद में बच्चों ने बताया कि उन्हें एक अंकल ने टॉफी का लालच देकर बाइक पर बैठाया था। माना जा रहा है कि यह किसी बच्चा चोरी गैंग की करतूत है।

पढ़ें :- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की दशम बैठक सम्पन्न

बच्चा चोरी गैंग पर है किडनैपिंग का शक

परिजनों से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। परिजनों ने बताया था कि गुल्लू पुत्र आशाराम 11 साल, विष्णु पुत्र कुबेर 10 साल, ब्रह्मा पुत्र कुबेर 9 साल और अब्दुल रहमान का बेटा शफीक घर से टहलने के लिए मंत्री आवास की तरफ गए थे। वहां से एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें बाइक में बैठाकर ले गया। हालांकि पुलिस जैसे ही एक्शन में आई, बच्चों को रेलवे लाइन के पास छोड़ दिया। सभी बच्चे गोमती नगर में सकुशल बरामद कर लिए गए हैं। किडनैप हुए एक बच्चे का कहना है कि उन्हें एक अनजान व्यक्ति बाइक पर बैठाकर लेकर गया था और रेलवे पटरी के पास छोड़ दिया। अब्दुल के पिता शफीक ने कहा- बच्चे खेल रहे थे, तभी उन्हें कोई अपने साथ लेकर चला गया।

वही दूसरे बच्चे ने बताया कि एक अंकल हमको रेलवे पटरी (गोमती नगर रेलवे स्टेशन) पर लेकर गए थे। टॉफी दी थी। हम उनको नहीं पहचानते है। कुछ देर बाद उन्होंने हमको छोड़ दिया। बोला- तुम लोग यहां से भागो। वहीं, बच्ची रोशनी बेगम ने बताया कि मेरे भाई लोग मंत्री आवास की ओर गए थे। यहां एक अंकल ने उनको कार में बिठा लिया। इसके उनको स्टेशन की ओर ले गए। बाद में उनको छोड़ दिया। हम लोग चौकी गए। वहां शिकायत की।

बच्चे नहीं हुए अगवा

पढ़ें :- लखनऊ में न्याय के लिए दर-दर भटक रहा दुकानदार, चोरी के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप

थाना प्रभारी विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने कहा- बच्चे लिफ्ट मांग कर खेलने गए थे। उसके बाद घर वापस आ गए। उन्होंने बताया कि बच्चों को अगवा नहीं किया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com