Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सराहनीयः बच्ची की जान बचाने को आगे आए ‘आप’ सांसद संजय सिंह, दी एक लाख की मदद, दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है बच्ची

सराहनीयः बच्ची की जान बचाने को आगे आए ‘आप’ सांसद संजय सिंह, दी एक लाख की मदद, दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है बच्ची

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बच्ची के इलाज के लिए एक लाख रुपए की मदद दी है। साथ ही देश भर के लोगों से हाथ जोड़कर बच्ची को बचाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एसएमए टाइप-1 की बीमारी के कारण बिटिया ज़ायशा के पास ज्यादा वक्त नहीं है।

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बच्ची के इलाज के लिए एक लाख रुपए की मदद दी है। साथ ही देश भर के लोगों से हाथ जोड़कर बच्ची को बचाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एसएमए टाइप-1 की बीमारी के कारण बिटिया ज़ायशा के पास ज्यादा वक्त नहीं है।

पढ़ें :- BJP ने स्वास्थ्य ढांचे में कमी पर केजरीवाल सरकार को घेरा, कहा- दिल्ली उच्च न्यायालय को देना होगा जवाब

17 करोड़ के ज़ोलगेन्स्मा इंजेक्शन से बच्ची का जीवन बच सकता है। ऐसे में हमें जन अभियान चलाकर बच्ची की मदद करनी होगी। मैं एक लाख की मदद कर रहा हूं। यह बहुत छोटा सहयोग है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आकर मदद करने की जरूरत है। वहीं, बच्ची के परिजनों ने कहा कि 7 महीने की उम्र से हमारी बच्ची को गंभीर पीड़ा से गुज़रना पड़ रहा है। इलाज महंगा होने के कारण हम पूरी रकम जुटाने में असमर्थ हैं। इसलिए सभी से मदद की गुहार लगाते हैं।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर एक 7 महीने की बच्ची की जान बचाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। संजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से एक अभियान चलाकर पहले दो बच्चों की मदद की थी, उसके लिए मैं पूरी मीडिया जगत को नमन करता हूं। उसके कारण ही उन दो बच्चों को नई जिन्दगी मिल पाई। आज एक और बच्ची को इसी सहयोग की जरूरत है।

ज़ायशा एसएमए टाइप-1 नाम की दुर्लभ बीमारी से है ग्रस्त

उन्होंने कहा कि बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि बिटिया ज़ायशा एसएमए टाइप-1 नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है। इस बच्ची के पास बहुत कम समय बचा है। इसलिए इसको समय पर इलाज मिलना बहुत जरूरी है। उसकी जान केवल ज़ोलगेन्स्मा नामक इंजेक्शन से बच सकती है, जिसकी कीमत 17 करोड़ है।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी  

पूरा परिवार और रिश्तेदार भी जुट जाएं फिर भी इतनी रकम जुटाना नामुमकिन है। इसलिए यह रकम जुटाने के लिए इसे एक जन-अभियान बनाना पड़ेगा। जो लोग मदद के लिए आगे आना चाहते हैं, वह आरबीएल बैंक अकाउंट 2223330074873528 पर अपनी क्षमता के अनुसार डोनेट कर सकते हैं। अकाउंट का नाम ज़ायशा कौर है। जिसका आईएफएससी कोड ‘RATN0VAAPIS’ है। आप ‘assist.zaisha14@icici’ पर यूपीआई भी कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com