जानकारी मिल रही है कि आज अग्निपथ योजना की समीक्षा सरकार कर सकती है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों की समीक्षा बैठक होगी।
Updated Date
रांची, 18 जून। अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीएम सोरेन ने केंद्र सरकार को ‘स्लोगनवीर’ बताते हुए ‘अग्निवीर’ योजना का मजाक उड़ाने की कोशिश की है। तो वहीं ‘वीर’ शब्द का खेल यहीं खत्म नहीं हुआ। इसके बाद पूर्व सीएम रघुवर दास ने मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘घोषणावीर’ करार दिया।
‘अग्निवीर’ योजना का मजाक!
देशभर में हिंसा और प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अग्निपथ योजना पर तंज कसते हुए हिंदी में ट्वीट कर कहा- “बहाली अनुबंध पर एवं नाम अग्निवीर! इस स्लोगनवीर सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है?, जागो भविष्य के कर्णधारों जागो!”
बहाली अनुबंध पर एवं नाम अग्निवीर !
इस स्लोगनवीर सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है ?
!!! जागो भविष्य के कर्णधारों जागो !!!— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 17, 2022
पढ़ें :- Agniveer : 01 जुलाई से सेना में 'अग्निवीरों' की भर्ती, आर्मी जवान से अलग होगा बैज, देंखे इस योजना में अग्निवीरों के लिए क्या-क्या सुविधा
बीजेपी का पलटवार, कहा- ‘घोषणावीर’
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने उन्हें ‘घोषणावीर’ करार दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी ट्वीट कर कहा कि “घोषणावीर व्यक्ति को ये उपदेश शोभा नहीं देता। एक साल में 5 लाख नौकरी का वादा कर लोगों का रोजगार छिनने वाले और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा करने वाले आज युवाओं के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं। भविष्य के कर्णधार आपको इसका माकूल जवाब देंगे, घोषणावीर मुख्यमंत्री जी।।”
घोषणावीर व्यक्ति को यह उपदेश शोभा नहीं देता।
एक साल में पांच लाख नौकरी का वादा कर लोगों का रोजगार छिननेवाले और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा करने वाले आज युवाओं के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं।
पढ़ें :- Agniveer : आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान- अग्निवीरों के लिए कॉरपोरेट क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावनाएं, अग्निवीरों को देंगे नौकरी
भविष्य के कर्णधार आपको इसका माकूल जवाब देंगे घोषणावीर मुख्यमंत्री जी।@aajtak https://t.co/WSJ4JHKNIp
— Raghubar Das (@dasraghubar) June 17, 2022
बतादें कि 17 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी थी। रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की गई, यूपी और बिहार के अलावा तेलंगाना, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और दिल्ली में भी प्रदर्शन की आंच पहुंची है। पिछले 3 दिनों में रेलवे को करोड़ों का नुकसान हो चुका है। वहीं जानकारी मिल रही है कि आज अग्निपथ योजना की समीक्षा सरकार कर सकती है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों की समीक्षा बैठक होगी।