Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: बालू माफियाओं ने अवैध खनन के लिए बनाया सोन नदी पर कृत्रिम बांध

Bihar News: बालू माफियाओं ने अवैध खनन के लिए बनाया सोन नदी पर कृत्रिम बांध

Sand Mining:बिहार के भोजपुर जिला में अवैध खनन के लिए बालू माफियाओं ने सोन नदी में कृत्रिम बांध बना दिया है,भोजपुर जिला बालू माफियाओं और बालू के अवैध खनन के लिए शुरू से ही बदनाम रहा है,माफियाओं ने बांध बनाकर नदी की धार को मोड़ने का प्रयास किया हैऐसे में माफियाओ ने प्रशासन को खुली चुनौती दी है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

ARA news:बिहार के भोजपुर जिला में अवैध खनन के लिए बालू माफियाओं ने सोन नदी में कृत्रिम बांध बना दिया है,भोजपुर जिला बालू माफियाओं और बालू के अवैध खनन के लिए शुरू से ही बदनाम रहा है,माफियाओं ने बांध बनाकर नदी की धार को मोड़ने का प्रयास किया हैऐसे में माफियाओ ने प्रशासन को खुली चुनौती दी है,बांध बांधने के कारण तटवर्ती इलाके में जलस्तर खिसकने लगा है,ये स्थानीय किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है,किसानों की खेतों में सिंचाई के लिए लगा बोरिंग भी काम नही कर रहा है।

पढ़ें :- Bihar News: सीवान में राम जानकी पथ निर्माण का मुआवजा पचरुखी और बसंतपुर अंचल में बाटने की प्रक्रिया शुरू

भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास बालू माफियाओं ने सोन की धारा मोड़ नदी के बीचोबीच कृत्रिम बांध का निर्माण कर दिया है. इस कृत्रिम बांध पर पटना जिले से भोजपुर जिले तक धड़ल्ले से अवैध बालू लदे ट्रकों का परिचालन हो रहा है. इतना ही नहीं सोन के बीचोबीच बनाये गए इस बांध से पटना से संदेश के नारायणपुर तक बालू लदे ट्रकों का परिचालन भोजपुर के सोन नदी तटवर्तीय इलाकों में बाढ़ राहत के लिए बनाए गए पुराने बांध को काट बांध से हो रहा है, जिससे पुराना बांध भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासी और जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार विश्वास ने भोजपुर डीएम, एसपी, एसडीएम, संदेश सीओ, जिला खनन पदाधिकारी सहित तमाम पदाधिकारियों को शिकायत पत्र दिया है बावजूद इसके नियम के विरुद्ध नदी से छेड़छाड़ कर बालू की अवैध निकासी कर रहे बालू माफियाओं पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है. शिकायतकर्ता जदयू प्रखंड अध्यक्ष और जिला सचिव की मानें तो उनकी शिकायत पर एक बार खनन अधीक्षक जरूर जांच को पहुंचे और कृत्रिम बांध को कटवाने का बालू के स्थानीय ठेकेदार को निर्देश दिया लेकिन उनके जाते ही बांध को फिर पहले की स्थिति में ला दिया गया.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com