छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी अभी तक 85 नामों की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
Updated Date
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी अभी तक 85 नामों की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 64 नाम हैं। इससे पहले बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में कई सांसदों को टिकट दिए हैं। बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी चुनाव मैदान में उतार दिया है। उन्हें लोरमी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनांदगांव से चुनाव मैदान में उतारा गया है।