यूपी के झांसी जिले के टहरौली रोड पर बंका पहाड़ी के पास बस और कार की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें 3 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई।
Updated Date
झांसी। यूपी के झांसी जिले के टहरौली रोड पर बंका पहाड़ी के पास बस और कार की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें 3 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार लोगों के चीथड़े उड़ गए। साथ ही ड्राइवर के साथ-साथ पीछे बैठी सवारिया भी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना भीषण था कि दूर तक आवाज सुनाई दी।
जानकारी के अनुसार रामलाल (50), फूला रानी (48), शोभा रानी (65) की मौके पर मौत हो गई। घायल पुष्पेंद्र (30), रश्मि (18) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। तीन लोगों की एक साथ मौत होने से क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ गई।