Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jharkhand Ed Raid : सीएम सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Jharkhand Ed Raid : सीएम सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

ED Raids in Jharkhand : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत कई लोगों के घर पर  ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम छापेमारी कर रही है। सुबह से ही ईडी की ओर से छापेमारी की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि साहिबगंज और रांची के मोरहाबादी के कुल 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। सुबह लोग जब सोये हुए थे तब ये कार्रवाई शुरू की गई। इसमें ईडी की करीब एक दर्जन टीम लगाई गई हैं। गोड्डा से भाजपा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने  पंकज मिश्रा पर तंज करते हुए ट्वीट किया, कि ईडी की जांच शुरू हो गई।

पढ़ें :- झारखंडः CM हेमंत सोरेन ने बोला हमलाः कहा- 'मैं आंसू नहीं बहाऊंगा', अपनी गिरफ्तारी पर राजभवन को भी लपेटा

झारखंड में आज एक बार फिर से ईडी की टीम सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को सुबह ईडी की टीम ने 17 ठिकानों पर छापेमारी की।

इनके यहां भी हुई ईडी की रेड

– पंकज मिश्रा ( साहिबगंज आवास)

– कन्हैया खुरानिया, पत्थर व्यवसायी (साहिबगंज आवास)

पढ़ें :- यूपीः चंदौली में पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से युवक की हत्या, सनसनी

– ट्विंकल भगत

– सुब्रतो पॉल, पत्थर व्यवसायी ( बरहरवा)

– डाहु यादव, एलसीटी फेरी सेवा के संचालक (साहिबगंज आवास)

– कृष्ण कुमार साह, पत्थर व्यवसायी (बरहरवा )

– भगवान भगत, पत्थर व्यवसायी (बरहरवा )

पढ़ें :- शूटर तारा शाहदेव मामले में आरोपी रकीबुल को सजा, हाईकोर्ट ने 50 हजार का लगाया जुर्माना, मां कौशल रानी को 10 साल की सजा

– भावेश भगत, ठेकेदार ( बरहरवा)

– पतरु सिंह, पत्थर व्यवसायी (मिर्जाचौकी )

– सोनू सिंह, पत्थर व्यवसायी ( राजमहल )

– निमाई सिल, ट्रक ऑनर ( बरहेट )

– पंकज (रांची, मोरहाबादी) समेत कुल 17 जगहों पर छापामारी की जा रही है.

पंकज मिश्रा पर निशिकांत दुबे का तंज

पढ़ें :- किसके आरोपों में कितना दम ? बाबूलाल के आरोपों से तिलमिलाई JMM !

ईडी की रेड पर भाजपा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए झारखंड की सरकार पर तंज किया। उन्होंने लिखा ईडी की जांच शुरू हो गयी। पकंज मिश्रा को इसका इंतजार था।

 

Advertisement