ओडिशा के रायगड़ा जिले में सोमवार को भीषण हादसे में पांच की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Updated Date
रायगड़ा। ओडिशा के रायगड़ा जिले में सोमवार को भीषण हादसे में पांच की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा तब हुआ जब एक निर्माणाधीन पुलिया गिर गई। मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं। हादसा कल्याणसिंहपुर ब्लॉक के उपरसाजा गांव में हुआ।
जब यह हादसा हुआ, उस वक्त ये लोग पुलिया के पास बारिश के पानी में नहा रहे थे। भारी बारिश के कारण पुलिया ढह गई। दमकल और पुलिस के जवानों ने मलबा हटाकर मृतकों को निकाला।