काशी नगरी में लोगों के सियासी रुझान को जानने के लिए वाराणसी पहुंची इंडिया वॉयस की टीम, सभी पार्टी प्रवक्ताओं ने जनता से किये लुभावने वायदे।
Updated Date
आज इंडिया वॉयस की टीम काशी नगरी पहुंची। काशी नगरी में लोगों के सियासी रुझान को समझने के लिए इंडिया वॉयस की टीम ने सियासी दंगल आयोजित किया। इस दंगल में प्रदेश की सरकार से पार्टी प्रतिनिधि व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। मंच पर पहुंचते ही सभी सतारूढ़ और विपक्षी दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। वहीं दंगल में जनता ने भी नेताओं से खूब सवाल किये।
आज काशी नगरी में इंडिया वॉयस की टीम की मुहिम 2022 में नेताओं ने अपने-अपने वादों से जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश की, वहीं विपक्षियों के कामों पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए भी जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह, काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यास सदस्य डॉ. प्रसाद दीक्षित, कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी व यूपी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता शशि प्रताप को शामिल किया गया था।
कार्यक्रम की शुरूआत भाजपा के प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह ने की। उन्होंने प्रदेश की जनता को उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही इसी तरह आगे भी साथ रहने का आग्रह किया। इसके बाद विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य डॉ. प्रसाद दीक्षित ने कहा कि “मैं मई 2015 से 2018 तक मैं काशी विश्वनाथ मंदिर में सदस्य रहा हूं। पीएम मोदी और योगी जी के कारण ही इतने लंबे कॉरिडोर का निर्माण हो सका। विश्व के इतिहास में यह स्थिति अविस्मरणीय है जो आपके मन से कभी नहीं जायेगी।”
#IndiaVoiceMuhim2022: मई 2015 से 2018 तक मैं काशी विश्वनाथ मंदिर में सदस्य रहा। आदरणीय पीएम मोदी और योगी जी के कारण ही इतने लंबे कॉरिडोर का निर्माण हो सका। विश्व के इतिहास में यह स्थिति अविस्मरणीय है जो आपके मन से कभी नहीं जायेगी।@oprajbhar @BJP4UP #Varanasi #KashiVishwanath pic.twitter.com/5lc4fw3qcH
— India Voice (@indiavoicenews) January 3, 2022
इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह ने कहा “प्रधानमंत्री मोदी जैसा पुत्र पाकर काशी आज खिलखिला रही है। आज से पहले की सरकारों में हमारे धार्मिक प्रतिष्ठानों का कोई हाल लेने वाला नहीं था। आज से पहले पूर्वांचल की सभी सुविधाएं बदहाल थी।”
#IndiaVoiceMuhim2022: प्रधानमंत्री मोदी जैसा पुत्र पाकर काशी आज खिलखिला रही है। आज से पहले की सरकारों में हमारे धार्मिक प्रतिष्ठानों का कोई हाल लेने वाला नहीं था। आज से पहले पूर्वांचल की सभी सुविधाएं बदहाल थी : BJP प्रवक्ता, धर्मेन्द्र सिंह @oprajbhar @BJP4UP #Varanasi pic.twitter.com/YbSNZsC9Ld
— India Voice (@indiavoicenews) January 3, 2022
सपा के साथ गठबंधन पर बोलते हुए सुभासपा प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने कहा “लाल पीला होने वाले को लाल पीला होने दीजिए। मैं इसको कहता हूं सोने पर सुहागा। लाल सुहाग होता है और पीला सोना होता है।”
#IndiaVoiceMuhim2022: "लाल पीला होने वाले को लाल पीला होने दीजिए। मैं इसको कहता हूं सोने पर सुहागा। लाल सुहाग होता है और पीला सोना होता है": सपा के साथ गठबंधन पर बोले @SBSP4INDIA प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह।@manojdhopchandi @oprajbhar @samajwadiparty @yadavakhilesh pic.twitter.com/Tm5pgvufvG
— India Voice (@indiavoicenews) January 3, 2022
मुहिम 2022 में सपा के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा भाजपा झूठ की फैक्ट्री है। भाजपा ने जिन लोगों से मंदिर निर्माण के लिए जमीन ली थी और दुकानें देने का वायदा किया था। आज उन वायदों का कहीं भी जिक्र नहीं है। भाजपा जनता को छलने का काम कर रही है।”
#IndiaVoiceMuhim2022: भाजपा झूठ की फैक्ट्री है। भाजपा ने जिन लोगों से मंदिर निर्माण के लिए जमीन ली थी और दुकानें देने का वायदा किया था। आज उन वादों का कहीं भी जिक्र नहीं है। भाजपा जनता को छलने का काम कर रही है: सपा प्रवक्ता @manojdhopchandi @SBSP4INDIA @oprajbhar #Varanasi pic.twitter.com/4Cr9Jzn5l5
— India Voice (@indiavoicenews) January 3, 2022
इसके अलावा जब उनसे फ्री बिजली देने की बात पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सपा किसी की नकल नहीं कर रही है। 5 सालों में किसानों को ठगा गया है, हमारे नेता अखिलेश यादव किसान के बेटे हैं इसीलिए वह प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री और किसानों को सिंचाई मुफ्त देना चाहते हैं।
#IndiaVoiceMuhim2022: फ्री बिजली की राजनीति में @AamAadmiParty की नक़ल करने के सवाल पर @samajwadiparty के प्रवक्ता @manojdhopchandi का जवाब। pic.twitter.com/5JumTh4GPL
— India Voice (@indiavoicenews) January 3, 2022
दंगल में शामिल कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कह दिया है कि आशिष मिश्रा लखीमपुर हिंसा में शामिल थे। पीएम मोदी और योगी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा था कि मेरा बेटा दोषी होगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। आज पीएम मोदी और योगी क्यों चुप बैठे हैं? अजय मिश्र कब इस्तीफा देंगे।
#IndiaVoiceMuhim2022 : लखीमपुर में किसानों के साथ हुई हिंसा पर कांग्रेस प्रवक्ता का भाजपा से सवाल।@INCUttarPradesh @oprajbhar @samajwadiparty @priyankagandhi @AjayLalluINC @myogiadityanath #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/mpWTQiOZVo
— India Voice (@indiavoicenews) January 3, 2022
भाजपा के वाराणसी मॉडल पर बोलते हुए समाजवादी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि वाराणसी में मोदी जी अपने गुजराती मित्रों का क्रूज चलाने के लिए मल्लाहों के बच्चों को भूखा मारने का कार्य कर रहे हैं।
#IndiaVoiceMuhim2022 : भाजपा के वाराणसी मॉडल पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता @manojdhopchandi का तंज।@SBSP4INDIA @oprajbhar @samajwadiparty @yadavakhilesh @MediaCellSP @bspindia #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/GgJndO1NJk
— India Voice (@indiavoicenews) January 3, 2022
देखें पूरी वीडियो –