एशियन गेम्स 2023 के छठवें दिन भारतीय पुरुष टीम ने स्क्वैश में कमाल कर दिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत पड़ोसी देश पाकिस्तान से हुई।
Updated Date
नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 के छठवें दिन भारतीय पुरुष टीम ने स्क्वैश में कमाल कर दिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत पड़ोसी देश पाकिस्तान से हुई।
यहां भारतीय पुरुष टीम पाकिस्तानी टीम को शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही। भारतीय टीम को स्क्वैश में करीब नौ साल बाद गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है।भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त देते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया है।
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। फाइनल का पहला गेम पाकिस्तान अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं दूसरे गेम में वापसी करते हुए भारत ने स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन यहां भारतीय टीम मैदान मारते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही।