अभिनेत्री जिया खान अब बस इतिहास बनकर रह गई है, जून 2013 में जिया ने अपने करीयर के पीक पर पहुंचने के बाद भी सुसाइड कर लिया और इसका इल्जाम उसके सूरज पंचोली पर लगाया है जो कि आज बरी हो गया.
Updated Date
जिया खान एक उभरती हुई अभिनेत्री जिसका नाम आज सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि जिया खान सिर्फ अब इतिहास में ही रह गईं है ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि जिया खान केस में आज 10 साल बाद सुनवाई हुई है जिसमें जिया खान ने मरने से पहले जिस शख्स का नाम अपने सुसाइड लेटर में लिखा सूरज पंचोली वो बरी हो गया है, सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है बता दें कि 3 जून 2013 का वो दिन था जब जुहू के घर में जिया ने फांसी लगा ली थी और इस आत्महत्या की जांच जुहू की ही पुलिस कर रही थी फिर मुंबई पुलिस ने 11 जून 2013 को बॉलिवुड एक्टर सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया.
जुलाई में सीबीआई के हाथ गई जांच
इस सुसाइड के लगभग एक महीने के बाद यानि की 1 जुलाई को सूरज पंचोली को पुलिस ने जमानत दे दी फिर जिया खान की मां इस रिहाई से संतुष्ट नहीं थी उनका कहना था कि मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या हुई है जिया की मां ने यह मामला हाईकोर्ट तक लेकर गई फिर हाईकोर्ट ने यह केस 2014 में सीबीआई के हाथों में सौंप दी है फिर 2015 में सूरज पंचोली के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर की थी सूरज पंचोली के ऊपर खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा 306 के लगी है.
रिहा होने के बाद सूरज पंचोली का आया रिएक्श
सूरज पंचोली रिहा हो चुका है इसके बाद ना सिर्फ सूरज पंचोली की मां ने खुशी जाहिर की है बल्कि खुद सूरज पंचोली भी खुशी जताते हुए पोस्ट किया है और लिखा है कि सच की हमेशा जीत होती है। इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला और दिल वाली इमोजी भी बनाई है।