Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News:कैमूर जिले में दर्दनाक Train Accident,तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 50 भेड़ों सहित गड़ेरिया की कटकर मौत

Bihar News:कैमूर जिले में दर्दनाक Train Accident,तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 50 भेड़ों सहित गड़ेरिया की कटकर मौत

Train Accident In kaimur:बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है,गुरुवार की सुबह( 4 से 5 बजे )दर्दनाक हादसे मे 50-60 भेड़ों सहित गड़ेरिया की कटकर मौत हो गई है,यह दर्दनाक हादसा पंडित दीनदयाल–गया रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन के ट्रैक पर हुआ है ,जहा तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से भेड़ों सहित गड़ेरिया की मौत हो गई,तेज रफ्तार ट्रेन पटरी पर मौत बनकर दौड़ी और 50-60 भेड़ों सहित गड़ेरिया को हमेशा के लिए सुला दी,

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

kaimur News: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है ,गुरुवार की सुबह (4 से 5 बजे) दर्दनाक हादसे मे 50-60 भेड़ों सहित गड़ेरिया की कटकर मौत हो गई है,यह दर्दनाक हादसा पंडित दीनदयाल–गया रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन के ट्रैक पर हुआ है ,जहा तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से भेड़ों सहित गड़ेरिया की मौत हो गई,तेज रफ्तार ट्रेन पटरी पर मौत बनकर दौड़ी और 50-60 भेड़ों सहित गड़ेरिया को हमेशा के लिए सुला दी,

पढ़ें :- Bihar News: सीवान में राम जानकी पथ निर्माण का मुआवजा पचरुखी और बसंतपुर अंचल में बाटने की प्रक्रिया शुरू

मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मोहनियां पुलिस पहुंची. बता दें कि रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत अररूआ गांव निवासी अवधेश पाल, उम्र- 45 साल हर साल की भांति इस साल भी बरसात के दिनों में अपने भेड़ों को जौनपुर की तरफ चराने के लिए ले गए थे. बरसात के दिनों में क्षेत्र में घास नहीं मिल पाने की वजह से गड़ेरिया अपने भेड़ों के साथ ही दूरदराज के इलाकों में चले जाते हैं जब हल्की ठंड आती है तभी गड़ेरिया भेड़ों के साथ अपने इलाके की तरफ आते हैं.

अवधेश पाल गुरुवार की सुबह चार से पांच बजे जैसे ही पंडित दीनदयाल– गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन के पास पहुंचे उधर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने भेड़ों के साथ-साथ उन्हें भी अपना शिकार बना लिया. इस घटना में 50–60 भेड़ों सहित अवधेश पाल की भी मौत हो गई. सुबह-सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले तो उन्होंने एक साथ कई भेड़ों के शव को देखा जिसके बाद इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दी. पुलिस द्वारा शव की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जहां परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com