Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः हल्द्वानी में बारिश से जीना दूभर, तीन स्टेट हाइवे बंद

उत्तराखंडः हल्द्वानी में बारिश से जीना दूभर, तीन स्टेट हाइवे बंद

हल्द्वानी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। भारी बारिश के कारण नदी और नाले पर उफान पर आ गए हैं।

By Rajni 

Updated Date

हल्द्वानी। हल्द्वानी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। भारी बारिश के कारण नदी और नाले पर उफान पर आ गए हैं। वहीं जिले में 3 स्टेट हाइवे व 17 ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं। बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान पर्वतीय क्षेत्रों की सड़कों को हुआ है।

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक बारिश के दौरान मलबा आने से जिले में 4 स्टेट हाइवे व 17 ग्रामीण मार्ग बंद हुए हैं। इसमें नैनीताल-किलवरी स्टेट हाइवे आंशिक रूप से बंद है। जबकि अन्य पूर्ण रूप से बंद हैं। बंद पड़े स्टेट हाइवे में रामनगर-भंडारपानी-तल्लीसेठी, गर्जिया-बेतालघाट और रामनगर-तल्लीसेठी-बेतालघाट शामिल हैं।

जबकि ग्रामीण मार्गों में राजभवन-ईस्ट लेगन रोड, जलालगांव-देचारी, फतेहपुर-बेल बसानी, बिनकोट-चंद्रकोट, ढोलीगांव-कैड़ागांव, डोला न्याय पंचायत मार्ग, देवीपुर-सौड़, अमगड़ी-पाटकोट, काण्डाडोन-परेवा, फतेहपुर-पीपल-अडिया, पांडेगांव-तलिया मार्ग, कोटाबाग-देवीपुरा, देवीपुरा-सौड-बाघनी, देवीपुरा-सौड, भंडारपानी-पाटकोट-ओखलढूंगा-अमोठा, भंडारपानी-अमोठा तथा सूखा घोडिया टापू आदि शामिल हैं। सभी मार्गों में आए मलबे को हटाने का काम तेजी से चल रहा है।

बेतालघाट में हुई सबसे ज्यादा बारिश

बुधवार को जिले में सबसे ज्यादा बारिश बेतालघाट में हुई। पिछले 24 घंटे में यहां 37.5 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा नैनीताल (स्नो व्यू) में 28.5 एमएम, हल्द्वानी (काठगोदाम) में 25 एमएमए, कोश्याकुटोली में 10.4 एमएम, धारी में 18 एमएम, रामनगर में 30 एमएम, कालाढूंगी में 29 एमएम तथा मुक्तेश्वर में 15.9 एमएम बारिश हुई।

पढ़ें :- उत्तराखंडः प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के पिता को उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम

आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में कुल 25.5 एमएम वर्षा हुई है। बारिश से गौला नदी का जलस्तर 1650 क्यूसेक पहुंच गया है। जबकि कोसी का जलस्तर 6517 व नंधौर का जलस्तर 3704 क्यूसेक पहुंच गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com